पंखाजूर

*अनूप नाग तेरी दादागिरी नही चलेगी के नारे से गूंज उठा कापसी का दुर्गा मंदिर का प्रांगण*

अनूप नाग तेरी दादागिरी नही चलेगी के नारे से गूंज उठा कापसी का दुर्गा मंदिर का प्रांगण

*बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट*

भाजपाइयों ने विरोध प्रदर्शन जमकर हल्ला बोला पैदल रैली निकालकर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा गया

*पखांजुर-ग्लोबल न्यूज़*
प्रदेश कांग्रेस सरकार की कुशासन व वादाखिलाफी के विरोध में कापसी भाजपा मंडल में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम दुर्गा मंदिर प्रांगण मे किया गया । कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार व वादा खिलाफ़ी के विरोध में जम कर हमला बोला गया । इस धरना में भाजपा नेताओ में पूर्व विधायक भोजराज नाग,पूर्व सांसद मंत्री रहे विक्रम उसेंडी, नगर पंचायत अध्यक्ष राधे लाल नाग प्रमुख रूप से मौजुद रहे।पूर्व विधायक भोजराज ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कहा कि कांग्रेस ने अपनी जन घोषणा पत्र में अनेको वादे किये थे मगर आज तक धरातल में कोई भी वादे को पुरे नही किये ।

भोजराज नाग पूर्व विधायक ने कहा की अनूप नाग वर्तमान विधायक है लेकिन वे अभी भी अपने थानेदारी का रौब रूप भूल नही पाए है इसके चलते अपने सुरक्षा कर्मियों को रंगा बिल्ला की ड्यूटी दे रखे है वे सुरक्षा कर्मी विधायक के लिए वसूली बाजी का काम कर रहे है। विधायक से जनता को मिलने से रोका जाता है पहले क्या काम है किस जाति से हो किस पार्टी से हो यह पूछा जाता है । प्रदेश की जनता भूपेश सरकार के तानाशाही के शिकार हो चुके है। विधायक ने विकास के लिए कोई काम नही किया सिवाय भ्रष्टाचार के मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना को बंद करवा दिया । स्वास्थ्य सुविधा के लिए कोई कार्य नहीं किया गए और न रोजगार के लिए कोई काम किये।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिक्रम उसेंडी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधायक पर जमकर हमला बोला उन्होने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है छत्तीसगढ़ प्रदेश का विकास का पहिया रुक गया हैं।क्षेत्र का काग्रेस विधायक अनूप नाग परलकोट का दौरा तो बराबर करता है लेकिन भाजपा के योजनाओं को अपना योजना बताकर श्रेय पाने की होड़ में आगे नजर आता है लेकिन अनूप नाग को यह ज्ञात नही है की जनता सब जानती है उनके कार्यकाल को देख चुकी है आगामी विधानसभा चुनाव में अनूप नाग को सत्ता के मोहपाश से उखाड़ फेंकेगी।

राधे लाल नाग ने भूपेश सरकार को झूठ फरेबी की सरकार की संज्ञा दी है केवल छल कपट से सत्ता पाकर वादा खिलाफी करने का गंभीर आरोप लगाया है

ज्ञात हो की धरना प्रदर्शन के बाद भाजपाईयो ने राज्यपाल के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन में कापसी में नवीन महाविद्यालय खोलने, परलकोट जलाशय के मार्ग की जर्जर स्थिति को सुधारने, पात्र हितग्राही को विधवा भत्ता राशि देने, बेसहारा भत्ता दिलाए जाने के अलावा बेरोजगारों को रोजगार देने , बिजली बिल हाफ का हवाला देकर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार को वादा निभाने बिजली बिल को हाफ करने की मांग किया किसानो को फसल नुकसानी का भरपाई देने मुआवजा राशि की मांग किया कम्पोस्ट खाद की बिक्री पर कांग्रेस सरकार मिलावट कर रही है अन्य विषय मुद्दों पर राज्यपाल को ध्यान आकर्षण कराया ।

कार्यक्रम में ये रहे शामिल :

नोहर उसेंडी,दीपांकर दत्ता , बबला मैंत्र, विकास सरकार असीम राय, सुकलाल रविदास, अमर ब्रह्मचारी ,सुहास राय, अमित दास, स्वतंत्र नामदेव , अरूप सरकार , प्रदीप विस्वास, राजदीप शर्मा , आरती मंडल ,नमिता विस्वास, रेखा साना, स्मृति राय, अंजना सरकार प्रदीप मांझी , सपन तरफदार, सामू तिवारी बासु हालदार माधव चौधरी समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता।

Latest news
*बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम*