करगी रोड कोटा

*20 अगस्त दिन रविवार को भव्य कांवड़ यात्रा बेलपान से रतनपुर*

//कोटा संवाददाता भारत गुप्ता की रिपोर्ट//

*कोटा ग्लोबल न्यूज़ *बोल बम सेवा समिति रतनपुर-कोटा के द्वारा.. बीस अगस्त को.. काँवर यात्रा का किया जा रहा है आयोजन..लगभग 12000 हजार काँवर बम यात्रा में लेंगे भाग..कोटा में होगा भब्य जागरण कार्यक्रम।

कोटा से लगातार 20 वें वर्ष में इस साल भी कई हजारों की संख्या में बोल बम काँवर यात्री बेलपान से नर्मदा कुण्ड से जल उठा कर बूढा महादेव रतनपुर में करेंगे जला भिषेक।

करगीरोड-रतनपुर- कोटा– रतनपुर बोलबम काँवर यात्रा समिति के द्वारा लगातार 20 वर्षो से कोटा में अग्रसेन भवन में लगभग 11 हजार से ज्यादा काँवर यात्री बेलपान के नर्मदा कुंड से जल उठाकर पैदल चल कर रविवार 20 /8/2023 को पहुँचेंगे और यंहा कांवरियों को रुकने खाने बिश्राम की ब्यवस्था कोटा नगर के सहयोग से बोलबम काँवर यात्रा समिति कोटा करती है। पूरा बेलपान से कोटा से रतनपुर लगभग 50 किमी की यात्रा में सिर्फ भगवा कलर और काँवर यात्री ही दिखते है, बोल बम के जयकारे से पूरा कोटा नगर गुंजायमान होता है।

कोटा नगर में कई जगह नगर के लोग स्वागत करते है जगह जगह फल मिष्ठान नास्ते की ब्यवस्था नागरिको के द्वारा की जाती है। और काँवर यात्रियों के लिए लगातार 17 वर्षों से विशाल मंच बनाकर बाबा भोलेनाथ के भक्तों को शिव जी के भजनों से आनंदित किया जाता है सभी काँवर भक्त भरपूर भजनों पर थिरकते है आनंदित होते है।

यह काँवर यंत्र आज से 20 वर्ष पहले मात्र 17 कांवरियों से सुरु हुई थी और लगातार बढ़ती गई संख्या और अब लगभग 12000 हजार काँवर यात्री बूढा महादेव रतनपुर में जल अर्पित कर अभिषेक करते है। बेलपान में मां नर्मदा जी का एक उद्गम स्थान मानते है और यंहा एक कुंड में नर्मदा जल स्रोतों के माध्यम से आता है।

वैसे तो नर्मदा जी का उद्गम अमरकंटक से हुआ है, परन्तु, बताते है कि एक सिद्ध महात्मा की निरंतर मां नर्मदा जी की भक्ति के कारण माँ नर्मदा उनके तपोस्थली में ही प्रगट होने का आशीर्वाद दिया तब से यंहा नर्मदा जी का पवित्र जल उद्गमित हुआ। और आसपास के लोग मां नर्मदा जी के कुण्ड में स्नान कर पूजा अर्चना करते है। यही पवित्र नर्मदा जल बूढा महादेव रतनपुर में भक्त चढ़ाते है।

19 अगस्त से काँवर बम वेलपान रात्री में पहुँचकर 20 अगस्त को जल उठा कर पैदल चलेगें दैजा बीजा मोड़ पर प्रातः जलपान की ब्यवस्था की गई है। और फिर भक्तों के द्वारा रास्ते में भी जलपान की ब्यवस्था की जाती है। दोपहर भोजन की ब्यवस्था समस्त काँवरिया बमों के लिए कोटा अग्रसेन भवन में कई गई है और वही सुबह 9 बजे से भब्य शिव भजनों का जागरण कार्यक्रम ( देवघर ) का किया जा रहा है। साथ ही रात्री में भोजन की ब्यवस्था 20/8/23 राबिवार को महामाया धर्मशाला रतनपुर में की गई है।
21 अगस्त सोमवार को प्रातः से बूढा महादेव रतनपुर में काँवर बम जलाभिषेक करेंगें। अभीष्ट सिद्धी प्राप्त करेंगे। यह सारी ब्यवस्था जन सहयोग के माध्यम से बोल बम सेवा समिति रतनपुर-कोटाबिगत बीस वर्षों से करते आ रही है अब यह यात्रा एक विशाल यात्रा का रूप ले ली है, इस यात्रा की सफलता में सभी का सहयोग और प्रसाशन का भरपूर सहयोग प्राप्त होता है।

Latest news
*एक पेड़ मां के नाम पर किया गया वृक्षारोपण* *बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण*