
*पीड़िता के साथ अनाचार करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार*
*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग कोण्डागांव से*
🛑 विश्रामपुरी की गुम बालिका को कोंडागांव पुलिस ने रायपुर से किया बरामद*
🛑 *पीड़िता के साथ अनाचार करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार*
*🛑 आरोपी शाहिद आलम को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर*
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है दिनांक 14.10.2024 को प्रार्थी ने थाना उपस्थित रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी छोटी बहन दिनांक 09.10.2024 के 11.00 बजे घर से निकली थी शाम रात्रि को घर नही आने पर आस पड़ोस मे पता किये पता नही चलने पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना विश्रामपुरी मे गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक कोंडागांव के निर्देशन में विशेष टीम गठित किया पता साजी के दौरान गुम इंसान की जानकारी रायपुर में होना पाया गया कि जिस पर विशेष टीम के द्वारा पीड़िता को रायपुर से दिनांक 03/12/2024 को बरामद कर थाना विश्रामपुरी लाया गया पीड़िता का बयान दर्ज किया गया पीड़िता ने बताई कि उसके साथ शाहिद आलम नाम का व्यक्ति जो कि पीड़िता को बहाल फुसला कर अपने साथ ले जाकर बिहार और जम्मू अलग अलग ठिकानों पर रखकर जबरदस्ती अनाचार किया किसी को इसकी जानकारी देने पर जन से मारने की धमकी दी गई जिस पर थाना विश्रामपुरी में अपराध क्रं 74/ 2024 धारा 64(2) (3). 351(2) भा०न्या०स0 के तहत अपराध पंजिबद्ध किया गया
आरोपी की पता तलाश की गई आरोपी की जानकारी रायपुर में मिलने पर विधिवत गिरफ्तार कर पूछताछ किया पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि थाना विश्रामपुरी
के अपराध क्रo 72 / 2024 धारा 318(2)296.351(2) मे भी शामिल होना पाया गया। जिस पर आरोपी को विधिवत
गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।
सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय
कुमार भापुसे के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन
एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक
भुवनेश्वर नाग, उप निरीक्षक विनोद नेताम, सहा उप निरी्षक रमेश निषाद, आर.808 विजेन्द्र
यादव , आर.812 विनोद कुमार, महिला आर0 3035 सुमन नेताम की अहम् भूमिका रही।
