छत्तीसगढ़भाटापारासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*कलेक्टर ने की सीएसआर मद के तहत कार्यों की समीक्षा*

*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट*****सयंत्रो के समीप के क्षेत्रों मे पेयजल व निस्तारी की समस्या क़ा कराएं समाधान-कलेक्टर*

*कलेक्टर ने की सीएसआर मद के तहत कार्यों की समीक्षा*

भाटापारा25 मार्च/  कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार क़ो निगमित सामाजिक उत्तरदायिव (सी एस आर)  मद के तहत विभिन्न सयंत्रो क़ो आवंटित कार्य  एवं प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने  सभी आवंटित कार्यों क़ो समय पर पूरा कराने कहा। इसके साथ ही सयंत्र  के आस -पास के क्षेत्रों मे पेयजल एवं क़ृषि निस्तारी की समस्या  का समाधान करने सयंत्रो के इकाई प्रमुखों क़ो  निर्देशित किया। 

कलेक्टर ने कहा कि संयत्रों के समीप के क्षेत्रों मे पेयज़ल समस्या की जांच एवं निराकरण के लिए एक समिति गठित की गई है। समिति की जांच मे.सभी सहयोग करे  एवं संयत्र  ऐसे  क्षेत्रों मे टीम भेजकर जांच करें और पेयजल की समस्या होने पर समाधान भी कराएं। उन्होंने  कहा कि कंपनियों  द्वारा जिन गाँवो मे  पेयजल हेतु पूर्व मे जो सुविधाएं दी जाती थी वह जारी रहे। उन्होने ग्रीष्म ऋतु मे मुख्य सड़क किनारे शीतल पेयजल की व्यवस्था कराये। कलेक्टर ने जल संरक्षण पर जोर देते हुए  रेन वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण करने कहा। उन्होंने सभी कम्पनी के आवासीय कालोनियों मे अच्छी गुणवत्ता के रेन वाटर हार्वेस्टिंग अगले महीने तक  निर्माण पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने संयत्र क्षेत्र के मुख्य मार्गो मे  ब्लैक स्पॉट मे सडक हादसों की समीक्षा करते हुए  वाहनों क़ो यातायात नियम का पालन करने तथा माल वाहक वाहनो मे तारपोलीन से ढक कर परिवहन करने के निर्देश दिये।

बैठक मे उप संचालक खनिज प्रशासन के के बंजारे सहित विभिन्न सयंत्रो के यूनिट हेड एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*