
*राजस्व अमला पिछले 90 वर्षो से रह रहे आदिवासी परिवार को सड़क निर्माण हेतू डराने धमकाने लगी*
*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग कोण्डागांव से*
*अवैध प्लाटिन्ग को फायदा पहुंचाने हेतू राजस्व अमला पिछले 90 वर्षो से रह रहे आदिवासी परिवार को सड़क निर्माण हेतू डराने धमकाने लगी*
कोण्डागांव 21 जून, इधर सरकार जल, जंगल, जमीन सब आदिवासियो का है कर के नारा देती है पर ये सब कहने की ही बात है। राज्य शासन की योजना अच्छी है, लेकिन इसे अमल मे लाना प्रशासन का काम है। ऐसा ही कारनामा कोण्डागांव के राजस्व के कुछ अधिकारी कर्मचारियो का है। रोजगारीपारा मे पिछले 90 वर्षो से रह रहे आदिवासी परिवार का कच्चा मकान बना है, किसी अवैध प्लाटिन्ग करने वाले दलाल के आवेदन पर राजस्व अमला उस गरीब आदिवासी के मकान को तोडने की धमकी देकर गये है जिससे वह आदिवासी परिवार सदमे मे है जबकि वार्ड पार्षद व मुहल्ले वासी उक्त अवैध सड़क निर्माण के विरुद्ध है ऐसे मे किसी एक के कहने पर राजस्व अमला क्यो दिलचस्पी ले रहा है कुछ तो कारण होगा जांच का विषय है।




