गौरेला पेंड्रा मरवाहीछत्तीसगढ़संपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

* जी पी एम जिला में हुआ ग्लोबल जर्नलिस्ट एंड मिडिया संघ का गठन *

ग्लोबल जर्नलिस्ट एंड मिडिया संघ का हुआ जीपीएम मे गठन
प्रशांत डेनियाल बनाये गए अध्यक्ष
संगठन के लोगों नें शपथ ले कर संगठन को एक बनाये रखने को कहा
*जीपीएम से कृष्णा पाण्डेय की रिपोर्ट*
ग्लोबल जर्नलिस्ट एंड मिडिया संघ कि जीपीएम जिला इकाई का गठन बड़े उत्साह के साथ किया गया. बैठक मे अधिक  संख्या में पत्रकार पहुंच कर  अपना समर्थन संघ को दिया.
      प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कृष्णा पाण्डेय की उपस्थिति मे 21/10/24 सोमवार को पेंड्रा के इंदिरा गार्डन मे शाम 4बजे बैठक हुआ जिसमे उपाध्यक्ष अरविन्द बनाफ़र, सचिव विकास गुप्ता, कोषाध्यक्ष अनमोल रतन केसरवानी, मिडिया प्रभारी मिथिलेश आयाम, संरक्षक रितेश गुप्ता को दायित्व सौपा गया तथा अन्य पत्रकार को सभी को संचालक बनाया गया.
    पूर्व मे  पाण्डेय नें पत्रकारों को  सम्बोधित कर एक  जुट रहने की सलाह दी इसके बाद प्रशांत नें  भी पत्रकारों ही हित कि बात बताई.
अब जल्द ही संगठन का अग्रिम कार्यवाही कर लिया जायेगा तथा प्रदेश स्तर पर होने वाले मीटिंग रतनपुर मे अन्य कमिया पूरी कर ली जाएगी

Latest news