
*भाटापारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आग की चपेट में आने से लगभग डेढ़ सौ मरीज बाल बाल बचे*

*भाटापारा से जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट ग्लोबल न्यूज****भाटापारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों के लापरवाही के चलते आग लगी आग की चपेट में आने से बचें बैंक व भर्ती किए हुए मरीज*भाटापारा हृदय स्थल में होने के कारण कोई भी अनहोनी घटना घट सकती थी इसका जिम्मेदार कौन होता*
जिले का उप जिला अस्पताल भाटापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जो कि शहर के हृदय स्थल फव्वारा चौक कांग्रेस भवन बैंक नगर पालिका ऑफिस गार्डन एवं अस्पताल के पीछे शंकर वार्ड स्कूल के मध्य स्थापित है जो अस्पताल के अंतर्गत लगभग 5 से 7 जिले के मरीज आते हैं वह इलाज करते हैं तत्पश्चात कुछ मरीज एडमिट भी होते हैं किंतु आज लगभग सुबह 10:00 – 10:30 बजे
सामुदायिक केंद्र में जिम्मेदार संबंधित अधिकारी द्वारा लापरवाही पूर्वक मेडिकल वेस्ट को आक्सीजन प्लांट के बाजू व आई डी एफ सी फर्स्ट बैंक के पास अस्पताल के बेस्ट पदार्थ को आग लगाकर नष्ट किया जा रहा था जिससे भीषणआग लग गई जो बीस पच्चीस फीट ऊंची लपट निकल रही थी चूंकि वहीं पर आक्सीजन प्लांट डां शुक्ला बिल्डिंग में बैंक है।आग लगने के पश्चात नगर पालिका के कर्मचारियों के द्वारा शुक्ला ज्वेलर्स में कार्यरत कर्मचारियों ने जानकारी दी गई तत्पश्चात शुक्ला ज्वेलर्स के कर्मचारी के द्वारा ज्वेलर्स के संचालक जयवर्धन शुक्ला को जानकारी दिए जाने के पश्चात उनके द्वारा तत्काल आनन फानन में आम जनता द्वारा आग को बुझाने में लग गये वही बी एम ओ जिला स्वास्थ्य अधिकारी को सूचना देने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया पूर्व विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा को सूचना देने पर उनके द्वारा तत्काल थाने में फोन कर बताया गया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचने के पहले आम लोगों के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था पुलिस पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को समझाइए देकर चली गई एवं जनमानस के द्वारा आग पर काबू पाया गया क्योंकि वहीं पर मरीजों के लिए ऑक्सीजन का प्लांट मैं सिलेंडर रखा हुआ था जिससे कोई भी बड़ी दुर्घटना होते-होते बची इसे साफ जाहिर होता है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कितने जिम्मेदार हैं इस आगजनी की घटना से भाटापारा नागरिकों में आक्रोश व्याप्त था।

