
*ग्लोबल जर्नलिस्ट एंड मीडिया संघ छत्तीसगढ़ बिल्हा इकाई का गठन*

*ग्लोबल न्यूज बिल्हा ब्यूरो*बिल्हा इकाई का गठन ग्लोबल जर्नलिस्ट एंड मीडिया संघ छत्तीसगढ़ की बैठक 10 सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष हरीश चौबे सत्यनारायण पटेल प्रदेश महासचिव फिरोज खान प्रदेश सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में बिल्हा ब्लॉक के कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में बिल्हा सहित आसपास के पत्रकारों ने ग्लोबल जर्नलिस्ट एंड मीडिया संघ छत्तीसगढ़ संघ की सदस्यता ली।*जिसमें बिल्हा ब्लॉक अध्यक्ष कमल किशोर गर्ग ब्लॉक सचिव विनोद वर्मा बिलासपुर संभाग सचिव सुमित केडिया को नियुक्ति की गई
बिल्हा ब्लॉक के सीनियर पत्रकारों द्वारा संगठन की सदस्यता लेने पर मैं उन्हें बधाई देता हुं,* *साथियों मेरा प्रदेश के सभी साथियों से निवेदन है वर्ष 2024 में आप सभी ने संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु कार्य किया है उसी तरह आगे करते रहें और अब 2024 बीतने में ज्यादा समय नहीं बचा है ऐसे में आप सभी अपने ब्लॉक, जिला एवं संभाग में आवश्यक बैठक रखकर संगठन को और मजबूत बनाते हुए साथियों से चर्चा करें जिससे 2025 में हमारे संगठन और नये पत्रकार साथी जुड़े और 2025 का नया आई कार्ड सभी साथियों को समय पर मिल सके। और सभी साथियों से अनुरोध है कि संगठन में निष्ठा पूर्वक कार्य करें बैठक में बिल्हा के योगेश शर्मा रमेश पांडे प्रदेश संरक्षक रवि रजक संभाग उपाध्यक्ष मोहसिन खान जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद यासीन खान आनंद सोनी हरीश गुप्ता राजेंद्र गुप्ता शत्रुघ्न लाल जुगल किशोर जी तिवारी दीपक सिंह ठाकुर संजय कुमार साहू आदि पत्रकार साथी उपस्थित थे


