करगी रोड कोटा

*कोटा स्थित साईं हॉस्पिटल में.. बिना आर्थोपेडिक डॉक्टर के.. हड्डी फ्रैक्चर के मरीजो को वांधा जा रहा प्लास्टर..बिना एक्सरे टेक्नीशियन के किया जा रहा एक्सरे..कैसे ठीक होगा मरीज।

*कोटा ग्लोबल न्यूज*कोटा स्थित साईं हॉस्पिटल में.. बिना आर्थोपेडिक डॉक्टर के.. हड्डी फ्रैक्चर के मरीजो को वांधा जा रहा प्लास्टर..बिना एक्सरे टेक्नीशियन के किया जा रहा एक्सरे..कैसे ठीक होगा मरीज।

ट्रेंड या डिप्लोमा होल्डर नर्सिंग स्टॉप की जगह.. नौसिखिया कर रहे मरीजों की देखभाल..चढ़ा रहे ड्रिप..लगा रहे इंजेक्शन..।

कोटा- बिलासपुर–करगीरोड कोटा में जयस्तम्भ चौक नाका में बिलासपुर के डॉक्टरों ने साईं हॉस्पिटल के नाम से एक क्लिनिक खोला,

कोटा का क्षेत्र आदिवासी इलाका है दूर बनांचल में हमारे आदिवासी भाई निवासरत है। कोटा और आसपास के लोगों को गम्भीर बीमारियों के इलाज के लिए बिलासपुर जाना पड़ता है।
कोटा में साईं हॉस्पिटल खुलने से लोगों के मन में एक आस जागी, की अच्छे डॉक्टर्स यंहा रहेंगे अच्छा और सस्ता इलाज होगा, पर लोगों की उम्मीदों में फिर पानी फिर गया जब इस हॉस्पिटल में सिर्फ एक लेडी डॉक्टर के दम पर कई प्रकार की बीमारियों का इलाज धड़ल्ले से किया जा रहा है,जबकि जमीनी हकीकत यह है कि डायरिया के मरीज को तीन दिन भर्ती कर इलाज किया गया और परिजनों ने बताया कि दस्त नही बंद कर पाई डॉक्टर और कई बॉटल ग्लूकोस चढ़ाकर सिर्फ बिल बढ़ाया गया और वो छुट्टी कराकर बिलासपुर ले गए।

हद तो तब होती है जब बिना आर्थोपेडिक डॉक्टर के हड्डी फ्रेक्चर का प्लास्टर बाँधा जाता है, लिगामेंट खिसक गया है कह कर प्लास्टर बांधने की बात करती है मतलब बिना हड्डी के डॉक्टर के एक फिजिसियन लिगामेंट को कैसे उसकी जगह पर बैठाकर पलास्टर करेगी।
बिना एक्सरे के एक्सपर्ट टेक्नीशियन के अनट्रेंड कर्मचारी एक्सरे कर रहे है ऐसे में एक्सरे का क्या औचित्य रहेगा यह समझने का बिसय है। एक्सरे के नाम मे मनमाना वसूली की जाती है पैर के एक्सरे का 800/-रुपया लिया जाता है। वह भी पुरानी मशीन से वंही डिजिटल एक्सरे तीन सौ से पाँच सौ तक हो रहे है।
सिर्फ मरीजों को ठगने का काम किया जा रहा है। मनमाने ढंग से पैसे वसूले जा रहा है, इलाज के नाम पर सिर्फ धोखा हो रहा है।

हॉस्पिटल के एक नंबर से एक डॉक्टर से बात की गई इस संबंध में की कोटा साई हॉस्पिटल में सभी गंभीर बीमारियों, जैसे चेस्ट डिसीज शुगर, आर्थोपेडिक के हड्डी फ़्रैक्चर के इलाज पलास्टर बांधने का काम एक लेडीडाक्टर कैसे कर लेती है क्या ओ आर्थोपेडिक है तो उन्होंने कहा- कि ओ कर सकती है क्योंकि ओ फेमिली फिजिशियन है। तो मीडिया ने पूछा की तो फिर बांकी डिग्रियां और स्पेशलाइजेशन वाले डॉक्टर क्या करेंगें, और मरीज का क्या हाल होगा जब उस मर्ज से अनभिज्ञ डॉक्टर उसका इलाज करेगा तो वह धरती में रहेगा या ऊपर जाएगा।

मतलब साफ है कि इलाज करेंगे भरपूर पैसा लेंगे गंभीर होने पर रिफर कर देंगे फिर चाहे मरीज ठीक हो या न हो,हमारी कमाई हो गई।

जीवन के साथ सीधा खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसे लोंगों और ऐसे हॉस्पिटलों पर और ऐसे ब्यवसाई डॉक्टर्स पर स्वास्थ बिभाग को कार्यवाई करना चाहिए,इनके माप दंडों की जाँच होनी चाहिए।

कुछ बर्षो पहले एक हॉस्पिटल जोगीपुर में संचालित था जहाँ डॉक्टरों की लंबी लिस्ट दीवाल पर लिखी थी परंतु झोलाछाप डॉक्टर इलाज करते थे ,मरीज गंभीर हो तो जिला अस्पताल भर्ती करते थे, कई तो गांवों में दम तोड़ देते थे। जागरूक नागरिको की पहल पर मीडिया ने मामला उठाया तब वह हॉस्पिटल बंद हुआ।

संबंधित बीमारी का डॉक्टर न होकर मरीज का गलत डायरेक्शन में इलाज करके उसे गम्भीर बना देना, और उसके रिस्तेदार मजबूरी में दूसरे बड़े हॉस्पिटल लेजाकर भर्ती करते है तब डॉक्टर कहता फिफ्टी फिफ्टी चांस है देर कर दिए हो, वह मरीज और उसके परिवार के लोग सब परेशान होते है। सब कुछ बेच कर इलाज कराते है, कोई महीनों में ठीक होकर आते है तो कोई परलोक सिधार जाते है। फिर उसका जीवन बर्बाद हो धन बर्बाद हो इससे किसी को कोई मतलब नही होता। उस सुरुवात में इलाज करने वाले डॉक्टर या हॉस्पिटल ने जो गलती की उस पर यह संगीन जुर्म होना चाहिए।
आगे क्रमशः

Latest news
*बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम*