कोंडागांवसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*कोण्डागांव के संकुल बनियागांव मे शिक्षको के द्वारा पौधरोपण कार्य*

*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग कोण्डागांव से*

*कोण्डागांव के संकुल बनियागांव मे शिक्षको के द्वारा पौधरोपण कार्य*

कोण्डागांव आज दिनांक 26 जून को स्कूल खुलने के दौरान संकुल बनियागांव मे संकुल समन्वयक देवराज सोडी जी के मार्गदर्शन मे संकुल के शिक्षको द्वारा पौधरोपण का कार्य किया गया। ञात हो कि देवराज सोडी बनियागांव संकुल मे हमेशा अपने कार्य के प्रति सजग रहते है तथा वे अपने संकुल के शिक्षको को भी हमेशा अलर्ट रहने को कहते है ।बनियागांव संकुल बनियागांव कोण्डागांव से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जो कि कोण्डागांव ब्लाक के अंतर्गत आता है।

Latest news