*कॉलेज प्रोफेसर पति ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर अपनी पत्नी की पिटाई कर दी
*कोटा ग्लोबल न्यूज लाइव वेब गोपाल यादव की रिपोर्ट*********कॉलेज प्रोफेसर पति ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर अपनी पत्नी की पिटाई कर दी*
*पति-पत्नी के रिश्ते को तार तार कर दिया गया*
करगी रोड 34 वर्षी श्रीमती श्रीमती चंद्रानी बंदे के द्वारा कोटा थाने में लिखित शिकायत की गई घटना 9 जून की थी जिसमें धारा 294 323 34 506 लगाकर एफआईआर दर्ज किया गया घटना रात्रि 7:50 बजे कोटा अंडर ब्रिज के पास घटना घटित हुई चंद्रानी बंदे रेस्ट हाउस करगी रोड कोटा के पास रहने वाली वन विकास निगम परियोजना मंडल के अंतर्गत बेलगहना में उसकी पोस्टिंग थी। वह अपने काम को निपटा कर वह रतनपुर से कोटा जब आ रही थी रेलवे कोटा अंडर ब्रिज के पास पहुंची तो देखी कि मेरे पति की कार सीजी 10 AD 8305 ग्रैंड i10 ग्रे कलर की अंडरवियर के पास पहले से ही खड़ी हुई थी। क्या बात है कर क्यों खड़ी है ऐसा देखने के लिए मैंने अपनी गाड़ी से उतरकर गाड़ी के पास गई जैसे ही मैं गाड़ी के पास गई वहां पर कार में सुरभि पांडे बैठी हुई थी जो तुरंत उतरकर मेरे से गाली गलौज करने लगी और मेरे हाथ की कलाई को मोड़कर मेरे बाल को पकड़ कर गाल पर झापड़ से मारी तत्पश्चात मेरे पति भी दिलीप कुमार जो पहले से ही वहां खड़े थे उनके द्वारा भी मेरे साथ गाली गलौज करके गर्दन पर झापड़ मारा गया एवं सुरभि पांडे के द्वारा मेरे को जान से मारने की धमकी दी गई एवं तेरी नौकरी खा जाऊंगी करके मेरे पति के सामने बोली तत्पश्चात घटना से मैं घबराकर अपने घर वाले को इस संबंध में जानकारी दी धनंजय गिरी गोस्वामी व अपने पिता नरेंद्र कुमार भारती को बताई क्योंकि मेरा पति 3 साल से ऊपर हो गया है मुझे छोड़कर सुरभि पांडे के घर पर रहता था बगैर तलाक हुए जिसकी शिकायत मैं कोटा थाने में 3 साल पूर्व में की थी


छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा संगठन पत्रकार हित में काम करने वाला केवल पत्रकार भाइयों के लिए संगठन में जुड़ने के लिए संपर्क करें 9993774696–7024705011–9827137773–7999308066