
*मां चंडिका मंदिर एवं शीतला मंदिर में अष्टमी के दिन हवन पूजन किया गया*

*करगी रोड कोटा ग्लोबल समाचार सितेश तिवारी की रिपोर्ट**मां चंडी मंदिर शीतला मंदिर पर अष्टमी के दिन हुआ हवन पूजन एवं श्रद्धालुओं की लंबी कतारे लगी रही रात में हुई कालरात्रि की आराधना अलग-अलग मंदिरों में भंडारे का भी आयोजन किया गया चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर मंगलवार को चंडी मंदिर में सुबह से ही देवी का विशेष पूजा अर्चना की की गई एवं रात्रि कालीन विशेष हवन पूजन सुदामा प्रसाद एवं मनोज तिवारी के द्वारा पूरी विधि विधान से हवन कराया गया एवं रात्रि कालीन महाकाली की आराधना करके आरती की गई भी एवं सुबह से ही महिलाओं के द्वारा अठवाई भी चढ़ाई गई पुरानी बस्ती गौरी शंकर सिद्ध हनुमान मंदिर के पुजारी के घर पर कन्या भोज नवमी तिथि के दिन कराया एवं कुमारी कन्या का पूजन किया गया । एवं रामनवमी के शुभ उपलक्ष्य पर साईमंदिर पड़ाव पारा में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है एवं संध्याकालीन साई बाबा की पालकी निकाली जाएगी ।






