
*भाजपा कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के लिए वार्ड नंबर 1 में प्रचार प्रसार में जुटे *

**करगी रोड कोटा ग्लोबल न्यूज भरत गुप्ता की रिपोर्ट**लोकसभा चुनाव के भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू के पक्ष में वोट मांगने वार्ड नंबर 1 सूदन मोहल्ला में प्रचार कर कमल छाप में वोट देकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पुन से बनाना है उनकी विभिन्न योजनाएं इस प्रकार से है किसानों का कल्याण प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आवास योजना गैस सिलेंडर पेंशन योजना महतारी वंदन योजना और भी विभिन्न योजनाओं की जानकारी लाभार्थियों को दी गई लाभार्थियों ने मोदी जी की योजना का लाभ मिल रहा है और अपना पूर्ण समर्थन मोदी जी को देने के लिए वचनबद्ध हो रहे हैं एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम से वार्ड नंबर एक मतदाताओं ने कहा अबकी बार 400 पार का नारा लगा रहे हैं कार्यक्रम में उपस्थित वेंकट लाल अग्रवाल जिला संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला बिलासपुर अमरनाथ साहू पार्षद फूलबाई पार्षद विष्णु मरावी निरंजन मरावी सैकड़ो की संख्या में मतदाता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे



