
*बीएसएफ भुस्की,178 बीएन बीएसएफ द्वारा किया गया सराहनीय कार्य*
“बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट “
“पखांजूर–ग्लोबल न्यूज़ “
आज दिनांक 24/08/2023 लगभग 10,35 बजे दो नागरिक, महेश्वर नस्कर (उम्र- 44 वर्ष) ग्राम-पीवी-34, थाना-बड़गांव और रजक मुजुमदार (उम्र 30 वर्ष) ग्राम- पीवी-25, थाना पखांजूर, जिला-कांकेर (छ.ग.) (बड़गांव वन विभाग में दैनिक आधार सुरक्षा गार्ड के तौर पे कार्यरत था।जो कि आमने सामने से आ रही मोटरसाइकिल क्रमांकएमएच-33-के-0751 से बड़गांव से दुर्गकोंदल जा रहे थे। अचानक एसएच-25 रोड बीएसएफ पोस्ट भुस्की से लगभग -1.2 किलोमीटर दूरी पर बाइक एक-दूसरे से टकरा गई। रजक मुजुमदार के सिर में गंभीर चोट आई और महेश्वर नस्कर के पैर की फीमर हड्डी टूट गई। किसी नागरिक ने घटना की जानकारी सीओबी भुस्की को दी। सूचना मिलने के बाद तुरंत बीएसएफ पोस्ट भुस्की के जवान नर्सिंग सहायक के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और दोनों घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार प्रदान किया और एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी दुर्गकोंदल पहुंचाया तथा आगे सीएचसी दुर्गकोंदल द्वारा जिला अस्पताल कांकेर के लिए रेफर किया गया। बीएसएफ जवानों अपने कार्य को करने के साथ ही सामाजिक दायित्व को भी बखूबी निभाती आई है। बीएसएफ का यह कार्य समाज के किए एक आदर्श है।

