
*बड़े धूमधाम से अक्षत कलश यात्रा निकाली गई*


!!ग्लोबल न्यूज़ भरत गुप्ता की रिपोर्ट!! कोटा मैं अयोध्या राम मंदिर मैं पूजित अक्षत कलश वितरण एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन! कोटा नगर भक्ति में डूबा !
अक्षत कलश का वितरण कोटा विकास खंड के सभी गांवों के लिये नाका चौक शिव हनुमान मंदिर में किया जाएगा अक्षत कलश की शोभा यात्रा एवं जीवंत झांकी राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न हनुमान जी की निकल गई शिव हनुमान मंदिर नाका चौक से निकलकर पूरे नगर में भ्रमण कर राम मंदिर पडाव पारा चौक में समापन किया गया उक्त शोभायात्रा में महिलाएं बच्चे बुजुर्ग एवं युवाओं ने बड चढ़ के भाग लिया शंखनाद के साथ साथ बैंड बाजे की धुन पर सभी भक्तगण नाचने लगे एवं जगह-जगह स्वागत एवं आतिश बाजी की गई पूरा नगर जय श्री राम के नारे से गूंज उठा शोभायात्रा को सफल बनाने में विष्णु प्रसाद अग्रवाल समाजसेवी मोहित लाल जायसवाल महाराज सिंह नायक वेंकट लाल अग्रवाल श्रीमती अमृता प्रदीप कौशिक नगर पंचायत अध्यक्ष प्रदीप कौशिक वासुदेव रेड्डी दुर्गेश साहू अमरनाथ साहू पार्षद कैलाश चंद्र गुप्ता एवं नगर के सम्मानित भक्तगण शामिल हुए जिसका समापन राम मंदिर में किया गया
