कांकेर

*जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाईयो में खूनी संघर्ष *

जमीन को लेकर दो सगे भाईयो में विवाद बड़े ने छोटे पर किया जानलेवा हमला–

//बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट//

/पखांजुर-ग्लोबल न्यूज़/
पखांजुर थानांतर्गत दो भाइयों में जमीन को लेकर विवाद हो गया। बड़े भाई ने छोटे भाई को जमीन नहीं देने की बात कहते हुए छोटे भाई पर हमला बोल दिया, जिससे उसे चोट आई। छोटे भाई की शिकायत पर पुलिस ने बड़े भाई के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।पखांजुर थाना में शिकायत करने पहुचे 32 वर्षीय जगदेव उइके पिता
स्व.अंतुराम उइके निवासी वार्ड क्रमांक 05 शुभपल्ली पखांजूर ने पुलिस को बताया कि मैं मजदूरी का काम करता हूं। मैं 19 जुलाई को करीब सुबह 8.45 बजे अपने घर पर था, उसी समय मेरे बड़े भाई राजेश उइके को बोला कि आप आठ दस साल से खेती कर रहे हो, मैं भी इस साल एक
डेढ एकड़ में खेती करूंगा और फसल लगाऊंगा, कहने पर मेरे बड़े भाई ने कहा कि फसल लगाने के लिए जमीन नहीं दूंगा, यह पूरा जमीन मेरा है, जो करना है कर लेना, ऐसा कहते हुए गाली देते हुए
जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट कर दिया, जिससे आंगन में गिरने से मेरे सिर व बांए हाथ के कोहनी में चोट आया और खून निकलने लगा, तब मेरी भाभी गीता उइके, दीदी मुन्नी उइके बीच बचाव करने आए एवं घटना को देखे सुने है। छोटे भाई की शिकायत पर बड़े भाई के खिलाफ पखांजुर पुलिस ने धारा 294, 323, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

Latest news
*69वीं शालेय राज्य स्तरीय सेपक टाकरा बालक/बालिका प्रतियोगिता का हुआ समापन* *धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला *