अमरकंटक

*शोक समाचार अमरकंटक हायर सेकंडरी स्कूल के शिक्षक रामलखन दर्का की हुई अचानक मृत्यु *


परिवार पर टूटा पहाड़ , नगर में शोक की लहर ।।
*अमरकंटक ग्लोबल न्यूज*- श्रवण उपाध्याय
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में संचालित हायर सेकंडरी स्कूल में कार्यरत सहायक शिक्षक राम लखन दरका उम्र 61 की अचानक अटैक से हुई मृत्यु।
प्राप्त जानकारी अनुसार स्कूल में कंप्यूटर आपरेटर का कार्य भी करते थे , वो शाम 5 बजे तक स्कूल ड्यूटी पश्चात घर पर 7.30 तक कंप्यूटर में काम करते रहे । वो स्कूल के बत्तीस संकुल का कार्य किया करते थे । घर पर रात्रि भोजन पश्चात उन्हे उल्टियां होने लगी तब उन्हे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और उपचार प्रारंभ होने के पूर्व ही हार्ट अटैक आया और रात्रि 9.30 बजे शरीर ठंठा पड़ गया । इसके बाद परिवार के लोग उन्हे घर ले आए ।आज मंगलवार को उन्हे नर्मदा तट चकतीर्थ में उन्हें पंचतत्व में विलीन कर दिया गया ।
स्कूल प्राचार्या अनुजा मिश्रा ने बताया की राम लखन दरका 31 दिसंबर 2024 में रिटायर्ड होने वाले थे , उन्होंने 1987 में सहायक शिक्षक के पद पर ज्वाइन किये थे । साथी शिक्षको ने बताया की उनके परिवार में पहली स्वर्गीय पत्नी से दो बेटियां और एक बेटा तथा दूसरी पत्नी से एक बेटा जो उसी स्कूल में विद्याध्यन कर रहा है । परिवार में अचानक आए इस घटना से सभी स्तब्ध है और सभी का रो रो के बुरा हाल है । उनके परिवार में आए इस विपत्ति समय में परमात्मा उन्हे सहन शक्ति प्रदान करे । इस घटना से अमरकंटक क्षेत्र तथा संकुल के सभी विद्यालयो में शोक की लहर है ।

Latest news
*69वीं शालेय राज्य स्तरीय सेपक टाकरा बालक/बालिका प्रतियोगिता का हुआ समापन* *धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला *