अमरकंटक ग्लोबल न्यूजसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*पुष्कर डैम रामघाट में नहाते वक्त डूबने से युवक की मौत *


****अमरकंटक ग्लोबल न्यूज श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट****
अमरकंटक में दिन भर चला गुरुपूर्णिमा उत्सव , हादसा बाद शहर में छाया सन्नाटा ।

अमरकंटक ग्लोबल न्यूज श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट

अमरकंटक – मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में आज गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर अमरकंटक नर्मदा नदी में बना प्रथम पुष्कर डैम के रामघाट में दिन गुरुवार को एक अत्यंत दुखद और हृदयविदारक घटना घटी । स्नान के दौरान राज भदौरिया उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बालनपुर, थाना बालनपुर, जिला भिंड, की नदी में डूबने से मौत हो गई ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राज भदौरिया अपने बड़े भाई अर्जुन भदौरिया और मुंहबोले जीजा के साथ गुरुपूर्णिमा के मौके पर दोपहर भोजन पश्चात  स्नान हेतु नर्मदा नदी रामघाट आए हुए थे । डैम में स्नान करते हुए  तैरते-तैरते नदी के अंदर फव्वारे तक जाने के बाद पानी के अंदर फव्वारे में लगी तार या रेलिंग में पैर या कपड़ा फंस जाने की वजह से डूबने से मृत्यु हो गई ।
साथ आए स्वजन और अन्य स्नानार्थियों ने उसे बचाने का प्रयास किया, परंतु वह काफी देर तक पानी से बाहर नहीं निकल सका। जैसे ही घटना की जानकारी आसपास मौजूद लोगों को हुई,काफी समय गुजर जाने के बाद स्थानीय निवासी कृष्णा गया और पानी के अंदर से बाहर ले  लाया ।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस,पटवारी मौके पर रहे । उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक लाया गया,जहां मौजूद चिकित्सक डॉ रानू प्रताप सिंह ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
पुलिस द्वारा मर्ग क्रमांक 22/25 बीएनएस की धारा 194 के तहत मामला कायम कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार राज भदौरिया अमरकंटक स्थित शांति कुटी आश्रम का शिष्य था। वह भजन और संगीत का एक उभरता हुआ गायक था तथा आश्रम में रहकर अध्ययन भी कर रहा था। उसका व्यवहार विनम्र और अध्यात्म के प्रति समर्पित बताया गया है।
इस अप्रत्याशित हादसे से अमरकंटक क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर जब हजारों श्रद्धालु आस्था के भाव से घाट पर उपस्थित थे यह घटना सभी को स्तब्ध कर गई । पीएम बाद उनका अंतिम संस्कार नर्मदा तट पर किए जाने की खबर है ।

Latest news
*69वीं शालेय राज्य स्तरीय सेपक टाकरा बालक/बालिका प्रतियोगिता का हुआ समापन* *धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला *