
बेलगहना
*बेलगहना के सभी समाज के द्वारा पितृ पक्ष में तर्पण का कार्य अरपा तट पर बड़े श्रद्धा से किया जा रहा है यह कार्य 14 अक्टूबर तक लगातार चलेगा*

*बेलगहना ग्लोबल न्यूज़ राकेश पांडे*29 सितंबर से शुरू पीतर पक्ष 14अक्टूबर अमावस्या तक चलेगा जिसमें बेलगहना के सभी समाज के लोगों के द्वारा अरपा नदी तट पर प्रतिदिन प्रातः 7:00 बजे से पहुंच कर लगातार अपने पूर्वजों के निमित्त जल तर्पण किया जा रहा है। तर्पण का कार्य पंडित राम प्रताप शास्त्री जी के सानिध्य में वेद मंत्रो के द्वारा पितृ तर्पण कराया जा रहा है ।


