
*नगर पंचायत पेंड्रा की विभिन्न रोड भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी*

गौरेला पेंड्रा मरवाही से कृष्णा पांडे की रिपोर्ट
*नगर पंचायत पेंड्रा का मामला यहां के मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं इंजीनियर एवं ठेकेदार की मिलीभगत से शासन के कीमती मदद से बने बिटुमिन डामर सड़क समय से पहले उखाड़ने लगी रोड में हुए भ्रष्टाचार को लेकर नगर पंचायत उपाध्यक्ष पंकज तिवारी के द्वारा बताया गया कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल नगरी प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के अनुमोदन पश्चात नगरीय निकायों में
विकास कार्य के लिए राशि आवंटित की गई थी जिसमें पेंड्रारोड नगर पंचायत को लगभग तीन करोड़ की राशि आवंटित की गई थी जिसमें वित्तीय वर्ष 2022-23 में उसी वित्तीय राशि से निर्मित लगभग एक करोड़ पैंतीस लाख की बिटुमिन सड़क (डामर रोड ) निर्माण कार्य के गुणवत्ता विहीन मटेरियल का उपयोग एस्टीमेट के अनुसार कार्य नहीं कराया गया एवं भुगतान में अनियमितता के लिये नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी को ज्ञापन देकर जाँच की माँग की ज्ञापन देने पहुंचे रमेश साहू पार्षद शाहिद रहीम एल्डरमैन ओमप्रकाश बंका ।
इस संबंध में नगर पंचायत सीएमओ कन्हैया निर्मलकर का वर्जन उन्होंने बताया कि हमने रोड का सैंपल भेज कर। टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद हमने ठेकेदारों को भुगतान किया एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया गया। अगर नगर पंचायत उपाध्यक्ष के द्वारा शिकायत की गई है तो जांच का विषय है।




