
*सुमाभाठा में चौकीदार का शव मिलने से मचा हड़कंप*
****भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट****भाटापारा शहर से लगे सुमाभाठा में चौकीदार का शव मिलने से मचा हड़कंप , हत्या की* *आशंका*
भाटापारा 7 दिसंबर/ शहर से लगे सुमाभाठा में बीते शनिवार को एक चौकीदार की लाश मिलने से हड़कंप मच गया । सुमाभाठा मैदान से यह लाश बरामद हुई है । सुबह सबसे पहले स्थानीय लोगों ने लाश को देखा उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई । जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की , पुलिस की तफ्तीश में यह पता चला कि यह लाश चौकीदार राजेंद्र वर्मा की है । वह सुमाभाठा स्थित भगवती इंडस्ट्रीज में चौकीदार के रूप में काम करता था । सबसे पहले सुमाभाठा मैदान में स्थानीय लोगों ने राजेंद्र वर्मा के शव को देखा । जहां से शव बरामद हुआ है वहां खून के छींटे पड़े हुए थे । ग्रामीण पुलिस भाटापारा द्वारा मर्ग कायम कर लिया गया है । एवं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास लगे सीसी टीवी के मदद से जांच शुरू कर दी है । जांच में यह पता चला है कि मृतक राजेंद्र वर्मा के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं । पुलिस ने प्रारंभिक जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम मृतक के परिजन को सौंप दिया गया है । सिर पर चोट के निशान मिलने से पुलिस आशंका जता रही है कि चौकीदार की हत्या की गई हो । पुलिस हत्या और हादसा दोनों एंगल से जांच कर रही है । एवं फॉरेंसिक और साइबर सेल की टीमों ने क्राइम साइट का दौरा कर कारण जानने की कोशिश कर रही है , एवं फॉरेंसिक टीम सबूत एकत्र करने में लगी हुई है, वहीं साइबर सेल आसपास की डिजिटल गतिविधियों की गहन पड़ताल कर रही है । पुलिस इस केस की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश में लगी हुई । आस पास के सीसीटीवी फुटेज को भी तलाशा जा रहा है । पुलिस ने एक जांच टीम बनाई है जो इसमें कार्रवाई कर रही है । ग्रामीणों के अनुसार राजेन्द्र वर्मा एक ईमानदार और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे । उनका किसी से कोई विवाद नहीं था ,न ही पैसे संबंधी कोई लेनदेन था । पुलिस की सही जांच से केस का जल्द निपटारा हो सकता है । साथ ही मृत चौकीदार के परिवार वालों ने इस केस में जल्द कार्रवाई की मांग की है । उन्होंने जल्द इस केस में गहनता से जांच करने की मांग की है । इस घटना के बाद से परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है ।
