कांकेर

*आजाद जनता पार्टी ने शुरू किया पार्टी का विस्तार*



बिप्लब कुण्डू की रिपोर्ट कांकेर



पखांजुर:- समाचार
आजाद जनता पार्टी 2023 विधानसभा चुनाव में पूरे 90 सीटों से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है और इसलिए बलरामपुर में पार्टी विस्तार कार्यक्रम रखा गया था।

उक्त कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उज्जवल दीवान खुद पहुँच थे और बलरामपुर के लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्हें अपने हक और अधिकारों के लिए जागरूक करते नजर आए व सभा मे आए हुए क्षेत्र के पीड़ित जनता से मिलकर उनके सभी परेशानियों को दूर करने का वादा किया व उनके आवेदन लिए तथा यह भी बोले कि क्षेत्र के नेता व अधिकारी सही तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वहन नही कर रहे हैं इसलिए अनुसूचित जनजाति बहुल बलरामपुर जिला इतना पिछड़ा हुआ है और गरीब असहाय लोगों का लगातार शोषण हो रहा है, लोगों को जिस विभाग से या कम्पनी से अधिकार नही मिलेगा या जनता का शोषण किया जाएगा उस स्थिति में आजाद जनता पार्टी द्वारा जनता के साथ खड़े होकर उन्हें अधिकार दिलाया जाएगा और बहोत जल्द ही सामरी क्षेत्र में हिन्डाल्को कम्पनी से पीड़ित लोगों को अधिकार दिलाने, मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोगों को बिजली, पानी सड़क, अस्पताल, स्कूल, कालेज की अच्छी व्यवस्था करवाने हेतु प्रदर्शन किया जाएगा।

आजाद जनता पार्टी के बलरामपुर जिला अध्यक्ष अमानत अली खान लगातार पार्टी विस्तार का कार्यक्रम कर रहे हैं और पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर पीड़ित लोगों से मिलकर उनकी परेशानी जान कर निराकरण करवाने का प्रयास कर रहे हैं इसलिए आजाद जनता पार्टी को लोग पसन्द कर रहे हैं और पार्टी में खुशी से जुड़ रहे हैं।

पार्टी विस्तार कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष, उज्जवल दीवान, बलरामपुर जिला अध्यक्ष अमानत अली खान, चंदन कुमार टोप्पो कार्यकारिणी सदस्य बिसुन राम तिर्की प्रतापपुर विधानसभा, पंकज केरकेट्टा, सन्ना बगीचा जशपुर, उजित पैकरा, राधेश्याम भटगांव विधानसभा, अमय लाल
चंदन कुमार टोप्पो, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, मेवा कुशवाहा, राकेश कुमार सोनवानी, गिरवर मेहता, श्रीमती विभा गुप्ता, सरफराज आलम, तुफैल अहमद, प्रभु राम जमीरा, तूफान सिंह, अशोक सिंह, मोहम्मद यूसुफ खान, बिंदिया सिंह, शांति यादव, राजकुमारी तिर्की एवं अन्य कार्यकर्तागण व बलरामपुर जिले सेबलरामपुर, सामरी, वाड्रफनगर, राजपुर, प्रतापपुर विधानसभा, रामानुजगंज क्षेत्र के पीड़ित भारी संख्या में उपस्थित थे।

Latest news
*69वीं शालेय राज्य स्तरीय सेपक टाकरा बालक/बालिका प्रतियोगिता का हुआ समापन* *धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला *