
*वायु सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु आवेदन 4 अगस्त तक*
*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग कोण्डागांव से*
*वायु सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु आवेदन 4 अगस्त तक*
*कलेक्टर दुदावत ने अधिक से अधिक युवाओं का पंजीयन करने के दिए निर्देश*
*कोण्डागांव, जुलाई 2024/* छत्तीसगढ़ शासन में विभिन्न पदों पर भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु आवेदन प्रक्रिया ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से 08 जुलाई से किया जा रहा है, जो दिनांक 04 अगस्त तक किया जाएगा।
कलेक्टर कुणाल दुदावत ने जिले में संचालित सभी महाविद्यालय, सभी औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, पॉलिटेक्निक कॉलेज, लाईवलीहुड कॉलेज, आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित आश्रम-छात्रावास के अधीक्षक, जिला षिक्षा अधिकारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देषित किया कि वे युवाओं को अधिक से अधिक संख्या मंे आवेदन के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अग्निवीर का कार्यकाल सफलतापूवर्क पूर्ण करने वाले युवाओं को पुलिस, जेल, वन आदि विभागों में आरक्षण देने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई है तथा इस संबंध में जल्द ही नीति निर्धारण की बात भी छत्तीगढ़ शासन द्वारा की गई है। राज्य शासन के पदों पर भर्ती में मिलने वाली प्राथमिकता का लाभ युवाओं को उठाना चाहिए। उन्होंने भर्ती हेतु https://agnipathvayu.cdac.in पर युवाओं के अधिक से अधिक आवेदन सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक समन्वय स्थापित करने के लिए जिला रोजगार पवन नेताम को भी निर्देशित किया।

