
करगी रोड कोटाछत्तीसगढ़संपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज
*कोटा राधा कृष्ण मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया*

*धार्मिक ग्लोबल समाचार गोपाल यादव की रिपोर्ट**करगी रोड कोटा दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन की पूजा के साथ हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राधा कृष्ण मंदिर में भगवान को भोग लगाकर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें नगर के समस्त श्रद्धालु गण भगवान के अनुकूटं का प्रसाद देने के लिए परिवार सहित आसपास के ग्रामीण एवं दूर-दूर से श्रद्धालुगण उक्त महा प्रसाद को पाने पहुंचते है इस विशाल भंडारे का आयोजन कई वर्षों से चला आ रहा है उक्त बातें राधा कृष्ण मारवाड़ी मंदिर की पुजारी नेम शर्मा ने बताई इसी कड़ी में गौरी शंकर सिद्ध हनुमान मंदिर में भी भगवान को भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया एवं शाम के समय पूरे नगर के घर-घर में गोबर से बने गोवर्धन भगवान की पूजा की गई।

