पंखाजूर

*अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के ऊपर कड़ी कार्रवाई के लिए कलेक्टर से शिकायत*

एस डी एम मनीष साहू एसडीएम के ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग करने के लिए कलेक्टर को किया शिकायत……. गणेश तिवारी

//बिप्लब कुंड–की रिपोर्ट//

/पखांजुर-ग्लोबल न्यूज़//
छत्तीसगढ़ के मुखिया के नंद कुमार बघेल के लिए भी किये अपशब्दों का इस्तेमाल…… ऐसे अधिकारी जो अपने पद गरिमा को भूलने वाले और पद का घमंड दिखाने वाले
एसडीएम मनीष साहू के ऊपर हो कड़ी कार्रवाई।।
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता व वरिष्ठ पत्रकार वा कांग्रेस नेता गणेश तिवारी ने कलेक्टर कांकेर को पत्र शिकायत पत्र देते हुए बताया कि कांकेर में पदस्थ एसडीएमसी मनीष साहू की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, इतने बड़े संवैधानिक एसडीम व पोटो कॉल अधिकारी का पद मनीष साहू को मिला है, वास्तव में वह उस पद के लायक ही नहीं है। आम जनता के साथ दुर्व्यवहार करना गाली गलौज करना इनका आमपेसा ही बन चुका है, तिवारी ने बताया की पद की गरिमा को भूलने वाले इस अधिकारी को मै रेस्ट हाउस बुक कराने के लिए शाम को 7:30 बजे अपने मोबाइल से कॉल किया था लेकिन इस महाशय द्वारा मेरा फोन कॉल रिसीव नहीं किया गया, मैं किस अधिकारी से मिलने के लिए अपनी मां शशि तिवारी राहुल खटवानी के साथ रेस्ट हाउस में आया जहां ये लम्बे समय यह अधिकारी रेस्ट हाउस में ही अपना अड्डा जमाकर रेस्ट हाउस में ही रहते हैं, यहां आकर इसने मिलने के लिए मैं दिनांक 2/8/2023 को रेस्ट हाउस में पदस्थ प्यून नागेश को भेज कर मिलने के लिए गणेश तिवारी आए हैं यह बताने के लिए मेरे द्वारा भेजा गया,नागेश उनके रूम में गए जिसके तुरंत बाद कांकेर एसडीएम मनीष साहू अपने कमरे से बाहर निकाल कर, बिना कारण के बेवजह मुझसे अभद्र व्यवहार एवं गाली गलौज करते हुए कहने लगे तुझे पता नहीं है, मैं कांकेर का एसडीएम हूं कह कर गंदी गंदी अश्लील गाली गलौज करते हुए कहने लगेच तुमको उठवा दूंगा इस रेस्ट हाउस से बाहर फेकवा दूंगा तुम्हारे ऊपर 107, 116 ,151 की धारा पुलिस को बोलकर लगवा करके जेल भेज दूंगा तू मुझे जानता नहीं इस रेस्ट हाउस की कैंपस मै तुझे घूमते देखा तो उठा कर फेंकवा दूंगा जा तेरे बाप नंदकुमार बघेल को बता दे दोबारा इस कैंपस में मत दिखना सोच लेना ऐसा एक जिम्मेदार अधिकारी जिसको काकेर का एसडीएम प्राप्त हुआ है, वह अपने पद की गरिमा को भूलते हुए देश के चौथे स्तंभ लोगों को आईना दिखाने वाले वरिष्ठ पत्रकार वा कांग्रेस नेता गणेश तिवारी के साथ में दुर्व्यवहार किया है तो वह आम जनता व गरीब लोगों के साथ क्या नहीं करता होगा ? सोचने की बात है। यह अधिकारी अपने एसडीएम के पद को छोड़कर खुले आम गुंडागर्दी करें ,इस अधिकारी को इतना भी डर नहीं है कि छत्तीसगढ़ के मुख्य भूपेश बघेल के लिए भी अपशब्दो का प्रयोग किया है, मैं आज जिला कलेक्टर के नाम पर पत्र एसडीएम मनीष साहू के लिए शिकायत पत्र ,लिखकर रिटायरमेंट तहसीलदार सुन्दर लाल सिवाना , शशि तिवारी सामाज सेविका सतीष दीपक पार्षद सभापति आमापरा काकेर,सतीश लोहानी , राजेन्द्र कुमार सुजोरिया अधिवक्ता,पंकज लालवानी दीपक तिवारी कांकेर ,शिवानी तिवारी के साथ आकर कलेक्टर को देना चाहा जो कि दौरा होने कारण अपर कलेक्टर सुखनंदन अहिरवार(आ.ई.एस)को लिखित रूप में शिकायत कर कांकेर एसडीएम मनीष साहू के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के कृत्य को बातते हुए ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई कार्यवाही करने की मांग किया हूं, मेरे द्वारा बस्तर संभाग कमिश्नर, व मुख्य सचिव अमिताभ जैन व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखकर इस एसडीएम के ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई वा बर्खास्त करने की मांग करूंगा।

Latest news
*एक पेड़ मां के नाम पर किया गया वृक्षारोपण* *बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण*