कांकेर

*राशन दुकान संचालक के विरुद्ध एस डी एम की कार्यवाही*

पानावर राशन दुकान संचालक के विरुद्ध पखांजूर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने की कार्यवाही

पखांजूर- (ग्लोबल न्यूज़)

पानावर राशन दुकान संचालक के विरुद्ध पखांजूर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने की कार्यवाही । लगातार राशन सामग्री वितरण में गड़बड़ी की शिकायत के बाद पखांजूर एस.डी.एम.अंजोर सिंह पैकरा ने राशन दुकान संचालक को बर्खास्त कर दिया ।ज्ञात हो की खाध्य सामग्री वितरण ना कर संचालक द्वारा गावं के हितग्राही को 200 रुपया बाट रहा था जिस खबर को समाचार पत्र ने प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद विभाग ने मामले को संज्ञान में लेकर प्रथम जाँच में सत्य पाए जाने पर विधिवध जाँच प्रतिवेदन के आधार पर दुकान संचालक को बर्खास्त कर दिया हैं दरअसल पानावर राशन दुकान ग्राम पंचायत के अधिन था पंचायत के सरपंच स्वयं संचालक के माध्यम से दुकान का संचालन कर रहा था ऐसे में पंचायत के सरपंच की नैतिक जिम्मेदारी बनती हैं गावं के ग्रामीणों को सही मापदंड व् समय पे खाद्यान उपलब्ध करवाए संचालक के साथ-साथ पंचायत के सरपंच की लापरवाही भी उजागर करता हैं ।

ग्रामीणों ने कहा पिछले अक्टूबर माह के अतिरिक्त चावल को वितरण नहीं किया गया जिसकी शिकायत हुई थी मगर साधारण पंचनामा बनाकर मामले को नेस्तोनाबुत किया गया खाली बर्खास्त करने से कार्यवाही पूर्ण नही होती पुरे हितग्राहियों के राशन कार्ड को जाँच कर शासन द्वारा अतिरिक्त चावल घोटाले को सार्वजनिक करना था इस कार्य में ग्राम पंचायत सरपंच की भूमिका अहम् हैं उनकी निर्देश से दुकान में बैठे संचालक गरीबो का राशन हजम करता था।

इस संम्बध में पखांजूर एस.डी.एम.अंजोर सिंह पैकरा ने कहा पानावर का जाँच भी हो गया हैं और दुकान संचालक को बर्खास्त भी किया गया हैं आगे से सुचारू ढंग से खाद्यान वितरण होगा।

Latest news
*69वीं शालेय राज्य स्तरीय सेपक टाकरा बालक/बालिका प्रतियोगिता का हुआ समापन* *धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला *