
*विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन*
पखांजूर ग्राम पि.व्ही43 जयश्रीनागर में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया-
*बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट*
पखांजुर//ग्लोबल न्यूज़//
पखांजूर व्यवहारिक न्यायालय वर्ग -2 न्यायधीश रवि कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में पखांजूर ग्राम पि.व्ही43 जयश्रीनागर में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया । इस शिविर में क्षेत्र के भारी संख्या में लोग शामिल हुए थे जिसमें न्यायधीश द्वारा लोगो को जागरूक करने की विषय मे विस्तारित जानकारी दिया गया,लोग बाग ध्यान से सभी बात को सुने एवं उक्त जानकारी को मानते हुए आपस मे आलोचना भी किया।इस प्रकार के जानकारी से गांव के लोगो मे एक जागरूकता आई ग्रामीणों को इस विषय मे ज्यादा जानकारी नही थी शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को पूरी जानकारी हासिल हुई है।शिविर में मादक पदार्थ निषेध कानून, महिला एवं बाल अपराध, दहेज निवारण कानून तथा, भू राजस्व कानून मोटर बिकल्प दुर्घटना कानून, एंव सभी को तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में बताया गया । तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण पखांजूर विधिक स्वयंसेवक बिकास तरफदार, गुरुदास बिश्वास, विष्णु डे सहित गांव के प्रमुख सरपंच,सचिव भी उपस्थित थे।
