
कांकेर
*नकली खाद बेचते हुए ग्रामीणों ने पकड़ा*
ग्रामीणों ने बापूनगर नकली खाद बेचते हुए ग्रामीणों ने पीकअप वाहन सहित दो लोगो को पकड़ा
//बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट//
पखांजुर//ग्लोबल न्यूज़//
कांकेर जिले के पखांजूर थाना क्षेत्र फर्जीवाड़ा और घोटाला के लिए हमेशा चर्चा में रहता है वही आज पखांजूर थाना अंतर्गत बापूनगर गांव में नकली खाद बेचते हुए ग्रामीणों ने पीकअप वाहन समेत दो लोगो को नकली DAP खाद समेत पकड़ा है। पखांजूर क्षेत्र मे 80 प्रतिशत किसान वर्ग मक्का ठगी, धान खरीदी मे फर्जीवाड़ा के बाद लगातार किसान ठगी का शिकार शिकार हो रहा है ।कृषि विभाग ने पिकप वाहन को जप्त कर जांच में जुटी है।
