
*आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी व जिला सचिव संतराम सलाम पहुँचे परलकोट,क्षेत्र*

*पंखाजुर ग्लोबल न्यूज़*आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी व जिला सचिव संतराम सलाम पहुँचे परलकोट,क्षेत्र*
//बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट//
*परलकोट क्षेत्र बीजेपी और कांग्रेस के लिए भ्रष्टाचार का गढ़ बन चूका हैं,परलकोट के किसान खूब मेहनती हैं लेकिन सरकार बेहतर व्यवस्था देने में विफल है* -संतराम सलाम,जिला सचिव आप
*क्षेत्र के जनहित के मुद्दों को लेकर बहुत जल्द करेंगे जनादोलन* -सुजीत कर्मकार ब्लॉक अध्यक्ष आप।
आम आदमी पार्टी के जिला सचिव व पूर्व प्रत्याशी संतराम सलाम की राजनितिक गतिविधि तेज हुई हैं।संतराम सलाम आजकल राजनितिक एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं और जनता के मुद्दों को लेकर सरकार व स्थानीय विधायक को खूब लपेट रहे हैं।
संतराम सलाम का कल परलकोट क्षेत्र में दौरा था जहाँ बड़गाव,प्रतापपुर पखांजूर,बांदे सहित इरपानार तक अपने कार्यकर्ता सहित कई अलग अलग संगठन के लोगो से मुलाक़ात कर क्षेत्र के मुद्दों के बारे में चर्चा करने की बात सलाम जी कह रहे हैं।
उन्होंने कहा की परलकोट क्षेत्र को बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने भ्रष्टाचार का गढ़ बना कर रखे हैं।आज क्षेत्र में किसान परेशान है,कभी नकली खाद बीज तो कभी अपने फसल बेचने के लिए परेशानी उठाते रहते हैं।
जबकि परलकोट का किसान खूब मेहनती होता हैं लेकिन सरकार अब भी उनके लिए बेहतर व्यवस्था नहीं कर पाई हैं।
संतराम सलाम आजकल लगातार जनता के मुद्दों को लेकर सक्रिय नजर आ रहे हैं,और जनहित के मुद्दों को लेकर सरकार और स्थानीय विधायक से तीखा सवाल करते हुए नजर आ रहे हैं।पिछले दिनों अंतागढ़ में विधायक कार्यालय की घेराव की बात की जाये या कोयलीबेड़ा ब्लॉक में क्षेत्र के जनता के मुद्दों को लेकर सड़क की लड़ाई की बात की जाये,सक्रियता के साथ जनता के मुद्दों को लेकर जनता के साथ ही सड़क में उत्तर रहे हैं।
संतराम सलाम ने बताया की परलकोट मे अनगिनत जनसमस्याएं हैं,बांदे क्षेत्र में बहुत बड़ा नेटवर्क का समस्या हैं हॉस्पिटल की समस्या हैं।पखांजूर हॉस्पिटल भी भगवान भरोसे चल रहा हैं बेहतर सुविधायुक्त बनाने पर कोई पहल नहीं की जा रही हैं।
क्षेत्र में किसान परेशान हैं,किसानो को अपने फसलों का दाम सही नहीं मिल रहा हैं किसान बिचौलियो के पास बेचने मजबूर हैं। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए लोगो को बाहर जाना पड़ता हैं जो परलकोट के लिए बेहद दुर्भाग्य हैं।भ्रष्टाचार चरम पर हैं।इन सब समस्याओं को लेकर बहुत जल्द जनादोलन की जाएगी।
वही ब्लॉक अध्यक्ष सुजीत कर्मकार ने कहा की पिछले सत्र में कोरेनार क्षेत्र में एक बड़ा घटना हुआ था,एक परिवार का मकान बारिश से ढह गया जिसमें एक परिवार के सभी सदस्यों की मृत्यु हुई थी,उस उस समय प्रशासन और शासन ने कहा था की हम परलकोट क्षेत्र के ऐसे घरो का सर्वे करेंगे उन्हें चिन्हकिंत कर पक्का मकान देने की बात हुआ था।लेकिन आज तक ऐसा हुआ नहीं लोगो के साथ छल किया गया।अब क्षेत्रवासियों के साथ आंदोलन करेंगे और प्रशासन को पूछेंगे की आपने कितने परिवारों को पक्का मकान बना के दिए हो।सलाम जी ने दौरे पर कई अपने कार्यकर्ताओं को आगामी आंदोलन की जिम्मेदारी के लिए जिम्मेदारी पत्र भी दिए।इस अवसर पर ऋषिकेश मजूमदार,देवकुमार डे,प्रदीप मंडल,कुंवर सिंह ध्रुव,सूरजदेव आचाला साथ थे।
