
रायपुर
*बीजेपी लाएगी अविश्वास प्रस्ताव मानसून *

रायपुर संवाददाता @बीजेपी लाएगी अविश्वास प्रस्ताव मानसून
सत्र में 18 जुलाई से 21 जुलाई तक होने वाले विधानसभा मानसून सत्र में पांचवीं विधानसभा का 17 शस्त्र होगा ऐसे में विपक्ष भाजपा अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई है बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है जिसे लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के निवास पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण शाह की संयुक्त बैठक विधायकों के साथ की गई जिसमें विधायक के मौजूद होन की सूचना है। बीजेपी केंद्र बिंदु में विधानसभा का मानसून सत्र है जिसमें बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव लाएगी आज होने वाली बैठक में इस पर रणनीति बनाई जाएगी सूत्रों के मुताबिक