
*चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर तीन करोड़ रुपए लेकर फरार*



*पखांजूर बना जामताड़ा 300 से ज्यादा लोग से ठगे तीन करोड़ कंपनी डायरेक्टर फरार–*
बिपल्ब कुण्डू–की रिपोर्ट
पखांजूर//ग्लोबल न्यूज़//
पखांजूर में माइक्रो फायनेंस कंपनी में ब्याज अधिक देने का लालच देकर 300 से अधिक लोगों से तीन करोड़ की ठगी की गई। ग्राहकों से जमा रकम की मियाद पूरी होने के ठीक पहले डायरेक्टर दफ्तर में ताला लगाकर परिवार समेत फरार हो गया। मोबाइल भी बंद है। दफ्तर कई दिनों से नहीं खुल रहा है। कंपनी में रकम जमा करने वाले परेशान हैं, लेकिन शनिवार देर शाम तक पुलिस में किसी ने शिकायत नहीं कराई थी। सालभर पहले मक्का खरीदी के नाम किसानों से 8 करोड़ की ठगी हुई थी। लगातार हो रही ठगी की वजह से लोग ठगी के गढ़ जामताड़ा से इसकी तुलना करने लगे है। ठगी के चर्चे हो रहे हैं।
पखांजूर के पीवी-116 में 2020 में स्थानीय युवक प्रशांत मंडल ने विभा निधि लिमीटेड माइक्रो फाइनेन्स कंपनी खोले।कंपनी ने छोटे बड़े व्यापारियों के बचत खाता खोला।पिछले 3 साल में कंपनी के ग्राहकों ने 50 हजार से 2 लाख तक जमा किये।कंपनी ने जिनको लोन दिया उनसे ब्याज समेत पैसे भी वसूलती थी। कंपनी ने कर्मचारियों की नियुक्ति की थी जो रोज सुबह शाम वसूली करते थे। कंपनी ने अधिकांश खाते 5 साल के लिए खोले थे। कुछ खाते तीन साल के भी थे। जमा रकम की मियाद पूरी होने का समय आने के ठीक पहले संचालक परिवार सहित फरार हो गया। जाने से पहले उसने बताया वह परिवार समेत चंद्रपुर महाराष्ट्र शादी में जा रहा है। अगले रविवार 18 जून को दफ्तर में ताला लटका रहा। सोमवार से अब तक दफ्तर नहीं खुला तो ग्राहकों को शक हुआ।कॉल लगाने पर मोबाइल बंद होने से उसके भागने की चर्चा तेज हो गई। पिछले 9 दिनों से कंपनी के दफ्तर में ताला लगा है। परिवार का कोई पता नहीं है। पखांजूर में रहने वाले परिवार के अन्य सदस्यों को भी जानकारी नहीं है।
कार और मोबाइल से मिलेगा सुराग::
डायरेक्टर अपनी स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 04 एमसी 8644 से फरार हुई है।कार जिस टोल नाका से गुजरी होगी जिससे जाना जायगा वह किस तरफ भागा है।
नया और पुराना बाजार में ही 200 से ज्यादा खातेदार
पखांजूर स्थित पुराना और नया बाजार में ही 200 से अधिक खातेदार हैं, जो रोजाना 50 से लेकर 500 रुपए जमा कराते थे। आसपास के गांव में भी खाते खोले गए। निमाई हालदार ने बताया कंपनी में उसके दो खाते हैं, रोजान 300 रुपए 2022 से जमा करते थे, अब तके डेढ़ लाख जमा कर चुके हैं।
पत्नी के नाम पर कियोस्क शाखा चलाता था आरोपी
कंपनी डायरेक्टर प्रशांत मंडल अपनी पत्नी के नाम पखांजूर में ही कियोस्क बैंक शाखा भी चलाता था। कियोक्स बैंक और विभा निधि कंपनी का दफ्तर एक साथ था। रविवार को दोनों दफ्तर बंद रहते थे, इसके चलते उन्होंने भागने का दिन शनिवार चुना।
