अमरकंटक

*शहडोल सांसद पहुंची अमरकंटक निजी कार्यक्रम में *

*अमरकंटक ग्लोबल न्यूज़* अमरकंटक पहुंची शहडोल लोकसभा की सांसद श्रीमती हिमांद्री सिंह द्विवेदी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुई।
//अमरकंटक – श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट//
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज शुक्रवार 12 जनवरी 2024 को रात्रि कालीन द्विवेदी परिवार के एक पारिवारिक कार्यक्रम में पहुंच सम्मिलित हुई ।
अमरकंटक के सांसद प्रतिनिधि प्रकाश द्विवेदी (विक्की) के पुत्र वियांश द्विवेदी के प्रथम जन्म दिवस पर तीर्थम ग्रीनबेली दक्षिण तट में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद हुई सम्मिलित । द्विवेदी परिवार के नन्हे वियाँश द्विवेदी को अपना आशीष प्यार दे और परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की । उन्होंने द्विवेदी परिवार से मुलाकात कर अन्य सदस्यों से भाजपा कार्यकर्ताओ भेंट वार्तालाप की । उसके बाद पारिवारिक भोज् में भी सम्मिलित हुई । अमरकंटक नगर आगमन पर नगर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर उनका आभार प्रगट किए सांसद महोदय रात्रि में ही अपने ग्रह निवास पुष्पराजगढ़ रवाना हो गंयी ।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*