अमरकंटक ग्लोबल न्यूजमध्य प्रदेशसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ*

*अमरकंटक ग्लोबल न्यूज श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट*

अमरकंटक ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ

32 टीमें ले चुकीं भाग और 08 टीमों ने अपना खेल प्रदर्शित किया ।
अमरकंटक – मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के सितंबर माह में ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया है ।इस प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार 10 सितंबर 25 के मुख्य आयोजक नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीरू तंबोली ने खेल प्रतियोगिता सफलता पूर्वक कार्यक्रम आयोजित कर खेल प्रेमियों को प्रोत्साहित किया जा रहा । इस टीम के आयोजक नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीरू तंबोली ने बताया कि टोटल बत्तीस टीम फुटबॉल के मैच में भाग लिया है और टूर्नामेंट का ओपनिंग पुष्पराजगढ़ विधायक फूंदेलाल सिंह मार्को एवं नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह उइके , सीएमओ चैन सिंह परस्ते , ओम प्रकाश अग्रवाल , श्याम लाल सेन , जोहान चंद्रवंशी , हरि सिंह उइके आदि की गरिमामई उपस्थिति में किया जाकर खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया गया ।

रोजाना दोपहर बाद खेल प्रारंभ किया जा रहा उसमें रोजाना अलग अलग दिवस पर मुख्य अतिथि नगर के प्रबुद्धजनो को बुलाया जाता है । अगले तीन दिवसो में पहला सीएमओ चैन सिंह परस्ते , अगले दिवस संतो को बुला खिलाड़ियों से परिचय करवाकर आशीर्वाद प्राप्त बाद उन सबका उत्साह वर्धन कराया गया । तीसरे दिवस  शांति कुटी आश्रम के श्रीमहंत स्वामी रामभूषण दास जी महाराज और चौथे दिवस पर परमहंस धारकुंडी आश्रम के स्वामी लवलीन महाराज जी खेल मैदान में पहुंच कर खिलाड़ियों का हौंसला बुलंद कराया ।

यह फुटबॉल मैच मुख्यतः नगर के खिलाड़ी प्रेमीजनों  द्वारा मैच का कार्यक्रम बनाया गया है जिससे नगर के लिए एक अच्छा प्रयास है ।

खेल प्रेमी श्याम लाल सेन एवं संजू राव ने बताया कि फुटबॉल मैच खेल से नगर में खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन के साथ ही साथ मनोबल भी बढ़ेगा । नगर के खेल प्रेमी दर्शकों का उत्साह भी रहेगा ।

Latest news
*69वीं शालेय राज्य स्तरीय सेपक टाकरा बालक/बालिका प्रतियोगिता का हुआ समापन* *धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला *