बिलासपुर

, टर्म लोन एवं स्माल बिजनेस योजना के तहत आवेदन 5 जून तक


*टर्म लोन एवं स्मॉल बिजनेस योजना के तहत आवेदन 5 जून तक*
बिलासपुर, 19 मई 2023/जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के लिए टर्म लोन योजना एवं स्मॉल बिजनेस योजना अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किये गये है। इच्छुक आवेदक 5 जून 2023 तक पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित कक्ष क्रमांक 17 में जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कार्यालय में आवेदन प्राप्त एवं जमा कर सकते है। आवेदक कृषि एवं उद्योग क्षेत्र के व्यवसाय हेतु टर्म लोन योजना एवं सेवा क्षेत्र के व्यवसाय हेतु स्मॉल बिजनेस योजना का लाभ ले सकते हैं।
आवेदक को अनुसूचित जनजाति वर्ग का, बिलासपुर जिले का निवासी एवं आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो। आय प्रमाण पत्र ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में 3 लाख रूपये से अधिक न हो। आयु-जन्मतिथि संबंधी स्कूल का प्रमाण पत्र, अंकसूची, शपथ पत्र अनिवार्य है। आधार, राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं पूर्व से किसी शासकीय योजना में ऋण अनुदान प्राप्त न किया हो तथा ऋण बकाया न हो संबंधी शपथ पत्र एवं पासपोर्ट साईज के दो फोटोग्राफ्स अनिवार्य है।

Latest news
*69वीं शालेय राज्य स्तरीय सेपक टाकरा बालक/बालिका प्रतियोगिता का हुआ समापन* *धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला *