
* एक लाख चौदह हजार रूपया का गबन हो जाने की शिकायत दर्ज *
*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट***खाताधारक ने बैंक खाते से 1,14,000/- अक्षरी एक लाख चौदह हजार रूपया का गबन हो जाने का शिकायत दर्ज कराया*
भाटापारा 31 अगस्त/आज के समय मे शासन द्वारा डिजिटल पेमेंट को प्राथमिकता दिया जा रहा है जिसमे हर गरीब मध्यम परिवार को बैंक खाते खोलकर अपने खाते से पेमेंट हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है परंतु महावीर वार्ड कि शांति निषाद पति तुलाराम निवास के द्वारा लिखित मे शहर थाना व बैंक आफ बडोदा के ब्रांच मे को उनके खाते कि राशि से पैसा गबन किये जाने कि शिकायत 4.8.25 को कराया गया जिसमे शहर थाना द्वारा उक्त मामले को देखने जाने के आश्वासन के बाद प्रार्थी के आवेदन को डिस्पेच तक नही किया गया जिसे कारण उनके खाते से लगातार राशि का गबन होते गया पार्थी शांति निषाद ने बताया कि उनका बैंक ऑफ बडौदा के सेविंग खाता से च्वाईस सेंटर बैंक आफ बडोदा के बाजू स्थित च्वाईस सेंटर के द्वारा 1,14,000/- अक्षरी एक लाख चौदह हजार रूपया गबन कर निकाला गया उक्त राशि च्वाईस सेंटर से वापस दिलाने तथा च्वाईस सेंटर के विरूद्ध अमानत में ख्यानत की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही किए जाने कि शिकायत भी किया गया
आवेदिका का सेविंग खाता क्रं. 31350100027281 बैंक ऑफ बडौदा शाखा भाटापारा में स्थित है जिसकी शिकायत पुनः 13000(तेरह हजार) रुपये उनके राशि से गबन होने पर पार्षद प्रतिनिधि देवेन्द्र साहू के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची जिस पर शहर थाना प्रभारी प्रवीण मिंज ने शिकायत के आधार पर मामले कि विवेचना कर अर्थिक अपराध का रिपोर्ट दर्ज किये जाने कि बात कही आवेदिका ने प्रस्तुत आवेदन मे बताया कि खाता में 2,38,000/- लगभग था तथा मेरे द्वारा रकम की आवश्यकता होने के कारण मेरे द्वारा बैंक एवं च्वाइस सेंटर बैंक ऑफ बडौदा शाखा भाटापारा के बगल से 1,10,000/- अक्षरी एक लाख दस हजार रूपया निकाली हूं तथा दिनांक 21.07.2025 को पास बुक में इंट्री कराई हूं तो पता चला कि मेरे द्वारा खाता में मान 14,000/- चौदह हजार रूपया बचत दिखा रहा है इस प्रकार मेरे खाता से लगभग 1,14,000/- अक्षरी एक लाख चौदह हजार रूपया का गबन हो गया है।
