कांकेर

*विधायक नाग ने 43 लोगों को कराया कांग्रेस प्रवेश*



*बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट*

कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर विधिवत रूप से विधायक नाग ने सभी को कांग्रेस में कराया प्रवेश
पखांजूर-कांकेर
परलकोट के वरिष्ठ नोटरी अधिवक्ता देवव्रत शील टाकू ने भी किया कांग्रेस में प्रवेश
छत्तीसगढ़ में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी राजनितिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं, बीजेपी और कांग्रेस ज्वाइन करने का सिलसिला जारी है। इसी बीच खबर सामने आई है कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के काम और अंतागढ़ विधायक अनूप नाग के विकास कार्यों के प्रति समर्पण से प्रभावित होकर कोयलीबेड़ा विकासखंड के ग्राम पी.व्ही.39 इंद्रप्रस्थ में आयोजित कार्यक्रमके में परलकोट के वरिष्ठ नोटरी अधिवक्ता देवव्रत शील टाकू समेत तीन दर्जन से अधिक नागरिकों सहित कुल 43 लोगों ने कांग्रेस में प्रवेश किया है।
बता दें कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार और क्षेत्रीय विधायक अनूप नाग के विकास कार्यों के प्रति समर्पण से प्रभावित होकर ग्रामीणों ने कांग्रेस में प्रवेश किया है। विधायक अनूप नाग के दौरे के समय इन गांव के निवासियों ने विधायक नाग से मिलकर कांग्रेस प्रवेश की इच्छा जाहिर की। वहीं, ग्रामीणों की की भावनाओं का सम्मान करते हुए, अनूप नाग ने इनके कांग्रेस प्रवेश के लिए अपनी सहमति दी तथा इन लोगों को कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर विधिवत रूप से इनका कांग्रेस प्रवेश कराया।
ग्रामीणों को कांग्रेस की सदस्य्ता दिलाने के बाद विधायक नाग ने कहा कि, कांग्रेस परिवार में शामिल होने वाले सभी ग्रामवासियों का स्वागत है। परलकोट सहित पुरे अंतागढ़ विधानसभा के सभी क्षेत्रों में विकास के हर संभव कार्य किए गए है। भविष्य में भी हर समस्याओं के निदान के लिए आप सभी के प्रेम और विश्वास के बदौलत तत्परता से कार्य किया जाएगा ।
विधायक नाग ने बताया की मजदूर, किसान, नौकरी पेशा, छोटे व्यवसायियों सभी को राज्य सरकार के अलग-अलग योजनाओं के जरिए राहत पहुंचाई जा रही है। युवाओं, गृहणियों को राज्य सरकार की नीतियों से फायदा पहुंच रहा है। इससे नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खुशहाली का माहौल है। कांग्रेस के प्रति लोगों में आर्कषण बढ़ रहा है। लोग कांग्रेस से जुड़ कर काम करना चाह रहे हैं।
इन्होंने किया कांग्रेस प्रवेश
नोटरी अधिवक्ता देवव्रत शील टाकू , मिथुन चक्रवर्ती, सुबीर दास, शंकर दास, गौतम कीर्तनिया, सुकदेव विस्वास, काली बंजारे, किरण दास, बादल दास, सुब्रत दास, मनोज आंचला, विपुल विस्वास, दीपांकर बाछाड़, तारक ठाकुर, रतन विस्वास, रानेंदु व्यापारी, मलेश व्यापारी, अरविंद विस्वास, अजय विस्वास, विभाष मंडल, अजीत चक्रवर्ती, आशीष चक्रवर्ती, रंजीत मल्लिक, चित्तो मल्लिक, विक्रम मल्लिक, महादेव मंडल, विश्वजीत विस्वास, रतन बाला, सुनील हालदार, राकेश मिस्त्री, मुकेश विस्वास, शंकर राय, सुजीत राय, रोहित राय, बापी विस्वास, प्रियंका सरकार, सुब्रत बोस, कमलेश बोस, रितेश व्यापारी, गौतम मिस्त्री, बाबूलाल सरकार, सुदीप्त नाग, सागर मिस्त्री, सुभाष मल्लिक ।
विधायक प्रतिनिधि टुलू भट्टाचार्य, अनिमेष चक्रवर्ती, अमल बड़ाई, निर्मल विस्वास, हर्षित मृधा, धीरेन साहा, डॉ. गौतम विस्वास, सुरेंद्र साहू, राहुल राय, अभिक भट्टाचार्य, रंजन विस्वास, धीरेन व्यापारी, सुरंजन मल्लिक, सुनील हालदार, जगदीश सिकदार, मधुसुधन हाजरी, कालीपद विस्वास, प्रदीप मृधा समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।

Latest news
*69वीं शालेय राज्य स्तरीय सेपक टाकरा बालक/बालिका प्रतियोगिता का हुआ समापन* *धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला *