Uncategorizedपंखाजूर

*राशन दुकान संचालक हितग्राहियों को राशन सामग्री के बदले पैसे बांटता*

खाद्य सामग्री वितरण में एक नया मामला सामने आया हैं जहा पर राशन दुकान संचालक हितग्राही को राशन सामग्री के बदले पैसा बाट रहा हैं

//बिप्लब कुण्डू-की रिपोर्ट//


*पखांजूर-न्यूज़*
खाद्य सामग्री {राशन} वितरण में एक नया मामला सामने आया हैं जहा पर राशन दुकान संचालक हितग्राही को राशन सामग्री के बदले पैसा बाट रहा हैं यह मामला पखांजूर के पानावर ग्राम पंचायत का हैं जहा संचालक द्वारा खाद्य सामग्री वितरण में जम के भ्रष्टाचार कर रहे हैं ! ज्ञात हो की बी.पी.एल.एवं ए.पी.एल.कार्ड धारको को शासन द्वारा 1 रुपया किलो चावल वरदान सवित हो रहा हैं मगर पानावर राशन दुकान संचालक के मनमानी से हितग्राही खासे परेशांन हैं ग्रामीण कानू मजुमदार,कमला मंडल पिव्ही 100 ने कहा दुकान संचालक हमें राशन के बदले 200 रुपया थमा रहे हैं क्योंकि हमने महीने के प्रथम में राशन लेने दुकान नहीं पंहुचा इस वजह से हमें राशन के बदले 200 रुपया दे रहे हैं मज़बूरी में हमें 200 रुपया लेना पड़ा नहीं तो घर चला पाना संम्भव नहीं था ‘’वो कहते हैं नहीं से कुछ तो वेह्तार हैं’’ हमें कुछ भी नहीं मिल रहा था 200 रुपया मिलने से 5-10 दिन गुजारा हो जायेगा गावं में ऐसे कई ग्रामीण हैं जिसे संचालक 200 सौ रुपया करके बाटा हैं !
नियम के तहत राशन दुकान संचालक को महीने के प्रथम तारिक से लेकर अंतिम तक खाद्यान सामग्री का वितरण करना पड़ता हैं मगर ब्लाक मुख्यालय से 40 किमी दूर संचालक इन दिनों गरीबो के निवाले को छिनने में तुले हैं आखिर जिन खाद्यान के एवज में कार्डधारको को पैसा बाटा जा रहा हैं वो कहा हैं सवाल यह ख़त्म नहीं होता प्रत्येक महा राशन कार्ड संख्या के तहत डी.डी.भरा जाता हैं कार्ड के हिसाब से शासन दुकान संचालक को खाद्यान उपलब्ध करवाते हैं मगर उसी खाद्यान को बाजारों,व् कोचिये के पास अधिक दर पे बेचकर मात्र 200 रुपया देना कौन से किताबो में लिखा हैं !

राशन दुकान का संचालन ग्राम पंचायत करता हैं ग्रामीणों ने कहा लंबे से यह मनमर्जी चले आ रहा हैं गावं के कई ग्रामीणों को चावल अभी तक नहीं मिला जबकि खाद्य सामग्री वितरण में गड़बड़ी करना संचालक के लिए बाय हाथ का काम हैं अक्टूबर महा में एक हितग्राही प्रति 5 किलो अतिरिक्त खाद्यान आया था मगर कोई भी हितग्राही को संचालक सामग्री वितरण नहीं किया सब खाद्यान बाजार एवं कोचिये को बेच दिए जिसपर सिकायत हुई और दिनक 27/02/2023 को बुधुराम मटामी सरपंच ग्राम पंचायत पानावर,सिद्धार्थ बड़ाई उप-सरपंच पानावर,छेनू बेर्दा विक्रेता,मनोज हालदार जयरामनगर,समर बबली के समक्ष जिला खाद्य अधिकारी कांकेर एवं खाद्य निरीक्षक पखांजूर के द्वारा जाँच कर पंचनामा बनाया गया लेकिन संचालक एवं सरपंच द्वारा 318 हितग्राहियों को वितरण किये जाने वाले खाद्यान में अनियमितता पाने के वावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई यह तह संचालक द्वारा स्टाक पंजी का संधारण नहीं किया गया था मगर आज तक दुकान संचालक और सरपंच पर कोई कार्यवाही नहीं हुई !
इस संम्बध में पखांजूर एस.डी.एम. अंजोर सिंग पैकरा ने कहा यह नया मामला हैं दुकान संचालक को महीने के शुरू से ल्रकर अंतिम तह राशन बराबर देने हैं राशन वितरण ना कर पैसे दे रहे हैं मैं इसकी पतासाजी कर जाँच करवाता हूँ !

राशन दुकान
Latest news
*69वीं शालेय राज्य स्तरीय सेपक टाकरा बालक/बालिका प्रतियोगिता का हुआ समापन* *धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला *