छत्तीसगढ़रायपुरसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*आबकारी विभाग की लगातार कार्यवाही से कोचियों में हड़कंप 5 आरोपी गिरफ्तार,*

*रायपुर ग्लोबल न्यूज़ मनोज शुक्ला की रिपोर्ट**अवैध शराब बिक्री को लेकर आबकारी विभाग की लगातार कार्यवाही से कोचियों में हड़कंप 5 आरोपी गिरफ्तार,

रायपुर,आबकारी सचिव मुकेश बंसल एवम आबकारी आयुक्त सह प्रबन्ध निदेशक सी एस एम सी एल श्यामलाल धावड़े के निर्देश एवं उपायुक्त आबकारी जिला रायपुर रामकृष्ण मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर एन तिवारी,टेकबहादुर कुर्रे एवं आबकारी उपनिरीक्षकगण प्रकाश देशमुख,नीलम स्वर्णकार एवम मेधा मिश्रा द्वारा
5 अलग-अलग प्रकरणों में कुल 46.86 लीटर शराब जप्त कर 3 आरोपियों को जेल दाखिल किया गया ।

दर्ज प्रकरणों का विवरण :-
(1)आरोपी का नाम – रामभरोसे सोनवानी
सा. घोंट
जब्त मात्रा – 145 पाव देशी मदिरा मसाला। कुल मात्रा – 26.1 बल्क लीटर
धारा – *34(2)* आब. एक्ट
(2)आरोपी का नाम – पंकज धीवर
सा. छतौना थाना – आरंग
जब्त मात्रा – 47 पाव देशी मदिरा मसाला। कुल मात्रा – 8.46 बल्क लीटर
धारा – *34(2)* आब. एक्ट
(3)आरोपी का नाम – जितेन्द्र तारक
सा. सिवनी
जब्त मात्रा – 37 पाव देशी मदिरा मसाला। कुल मात्रा – 6.660 बल्क लीटर एवं एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस
धारा – *34(2)* आब. एक्ट
(4)आरोपी का नाम – दया राम धीवर
सा. छतौना थाना – आरंग
जब्त मात्रा – 18 पाव देशी मदिरा मसाला। कुल मात्रा – 3.24 बल्क लीटर
धारा – *34(1)(ख )* आब. एक्ट
(5) आरोपी का नाम – अजय साहू
सा. वार्ड क्रमांक -7 श्याम बाजार आरंग, थाना – आरंग
जब्त मात्रा – 13 पाव देशी मदिरा मसाला। कुल मात्रा – 2.34 बल्क लीटर
धारा – *34(1)(ख )* आब. एक्ट

Latest news
*बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम*