बेलगहना

*जीवनदीप समिति की बैठक में डॉक्टर स्पर्श गुप्ता की हुई शिकायत*

*बेलगहना ग्लोबल न्यूज़**

विधायक डॉ रेणु जोगी ने सीएमएचओ से बात कर डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए कहा

कोटा की जनपद सभा कक्ष में शुक्रवार को जीवनदीप समिति की बैठक कोटा के जनपद सभा कक्ष में रखी गई थी जिसमें विधायिका डॉक्टर रेणु जोगी व प्रशासनिक अधिकारी तथा विधायिका के समर्थक एवं जनप्रतिनिधि जनपद सभा कक्ष में मौजूद रहे समिति के अध्यक्ष विधायिका स्वास्थ्य विभाग के कामों का लेखा-जोखा एवं दवाई की खरीदी बिक्री का जानकारी ली जा रही थी जिससे आगे की कार्य योजना बनाई जा सके जिससे स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्र में किसी भी आपदा एवं बीमारियों से आसानी से बचा जा सके मीटिंग के दौरान जनप्रतिनिधियो ने बेलगहना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर स्पर्श गुप्ता की शिकायत विधायिका महोदय से की जिस पर मीटिंग सभा कक्ष में ही फोन लगाकर तुरंत संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारियों को कार्यवाही के लिए कहा गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर स्पर्श गुप्ता की शिकायत यह रही कि वह लगातार अनुपस्थित रहते हैं तथा महीने भर का सिग्नेचर 1 दिन में आकर कर देते हैं डॉक्टर स्पर्श गुप्ता के मुख्यालय में नहीं रहने से आम जन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है क्षेत्र में कहीं पर भी मर्ग इंटीमेशन होता है तो पीएम के लिए स्वयं के खर्चे से कोटा ले जाना पड़ता है जिससे आम जनता को आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है वही क्षेत्र की बहु प्रतीक्षित मांग रही रही है की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलगहना में एक एम बी बी एस डॉक्टर की पदस्थापना हो जिससे क्षेत्र की जनता को लाभ मिल सके लेकिन पदस्थापना होने के बाद एमबीबीएस डॉक्टर का लाभ क्षेत्र के लोगों को नहीं मिल पा रहा है

*उच्च अधिकारियों का कहना नहीं मानते डॉक्टर स्पर्श गुप्ता*

कोटा ब्लॉक के बेलगहना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलगहना में पदस्थ डॉक्टर स्पर्श गुप्ता की लगातार शिकायत करने के बाद भी वह लगातार अनुपस्थित रहते हैं एवं मुख्यालय में उपस्थित नहीं रहते जिसकी शिकायत बी एम ओ से फोन के माध्यम से एवं लिखित शिकायत की गई है उसके पश्चात भी डॉक्टर के अड़ियल रवैया से क्षेत्र की जनता एवं अधिकारी भी परेशान है उच्च अधिकारी यह भी कहते हैं कि यह हमारी भी नहीं सुनता हम क्या करें कई बार नोटिस निकाल कर एवं वेतन रोककर कार्यवाही की गई है उसके पश्चात भी कार्य में लापरवाही डॉक्टर के द्वारा की जाती है

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*