
*सेजेस करगीकला विकास खंड कोटा का बोर्ड परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा*
*करगी कला ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर@*सेजेस करगीकला विकास खंड कोटा का बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। अंग्रेजी माध्यम के12वी और 10 वी का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा एवम हिंदी माध्यम के 10 वी और 12 वी का परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत रहा। सभी पलकों ने स्कूल प्रबंधन को बधाई दी।
जिसमें कक्षा 12 वी कला संकाय से प्रथम स्थान पर कु ,बरखा रजक 89%रहा,द्वितीय स्थान राहुल साहू 82%,तृतीय स्थान सोनल सोनवानी81% ,श्रद्धा मिश्रा 80% रहा। विज्ञान संकाय से निखिल भार्गव 85% ,पूनम यादव 80% ,खुशबू साहू 75 % ,वाणिज्य संकाय से प्रथम स्थान नीलम राज 70 % राधिका 62% ,अर्जुन कुमार 62 % रहा।
अंग्रेजी माध्यम से 12 वी विज्ञान संकाय से सिमरन सोनी 65%, 10 वी में हिमांशू दिवाकर 79 %,लक्ष्य निर्मलकर 76% ,रोहनप्रीत साहू 74%,,,हिंदी माध्यम 10 वी जयंती साहू का 88% ,प्रतिज्ञा साहू 81% ,नीलम साहू 78 % परिणाम रहा।
विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती पार्वती चेलस के द्वारा सभी बच्चों को बधाई देते हुए प्रवेश प्रक्रिया दिनांक 10 मई 2025 को नोडल अधिकारी एवम विद्यालय परिवार के समक्ष प्रतिभा शाली बच्चों को मेडल द्वारा सम्मानित किया गया ,,,,साथ मे विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों के द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिए।
