
*रतखंडी घाट में रात के हो रहा है।रेत का अवैध उत्खनन शासन प्रशासन मौन*
*करगी रोड कोटा ग्लोबल न्यूज *फल फूल रहा अवैध रेत का कारोबार शिकायत के बावजूद कार्यवाही को लेकर शासन प्रशासन मौन अरपा नदी पर अवैध उत्खनन एवं रात्रि कालीन परिवहन जोरों से जारी है अवैध रेत उत्खनन को लेकर हर हमेशा करगी रोड कोटा का क्षेत्र सुर्खियों में रहा है पिछले वर्ष भी अवैध उत्खनन के चक्कर में एक सरपंच ने आत्महत्या कर ली थी इस प्रकार छतौना,रतखंडी ,डबरी पारा, पोड़ीघाट ,जोगीपुर से रात और दिन अरपा की छाती को छलनी किया जा रहा है रेत माफियाओं के द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव की मिलीभगत से अवैध उत्खनन जोरों से चल रहा है इस ओर माइनिंग विभाग के अधिकारी कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं माइनिंग विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी आज कई वर्षों से जमे हुए हैं । माइनिंग इंस्पेक्टर एवं अधिकारी इन अधिकारी एवं कर्मचारियों को नेताओं का वरदहस्त है रेत माफियाओं के द्वारा ग्रामपंचायत ,राजस्व विभाग , पुलिस विभाग ,माइनिंग विभाग में सेटिंग कर लिया है इसलिए इन पर कार्यवाही नहीं होती कभी कभार बाहरी गाड़ी वालों पर कार्रवाई करके इतिश्री कर दिया जाता है वाह रे अधिकारी तेरा खेल खा गया रेती पी गया पानी इस खेल में लोगों का ध्यान ना रखते हुए रेत का लाभ पहुंचाने के लिए रेतमाफियाओं को चंद रुपयों के लिए कर्मचारी एवं अधिकारी सनलिपत आखिरकार इसमें कब लगाम लगेगी। सरकार बदल गई सिर्फ खानापूर्ति की जाती है
