अमरकंटक ग्लोबल न्यूजसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

* अमरकंटक में हिंदू नव वर्ष पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा *

//अमरकंटक ग्लोबल न्यूज//नर्मदा उद्गम अमरकंटक में हिंदू नव वर्ष उत्सव पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा ।

नगर भ्रमण के भव्य झांकी में विराजे राम,सीता,लखन संग हनुमानजी , साधु संत भी हुए शामिल ।

ग्लोबल न्यूज के लिए श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट



अमरकंटक / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज चैत्र शुक्ल प्रतिप्रदा से हिंदू नव वर्ष की हुई शुरुआत । इसी दिन से चैत्र नवरात्र की भी आगाज होती है । इस वर्ष के राजा और मंत्री सूर्य है तथा नव संवत्सर का वाहन घोड़ा होगा । विक्रम संवत् मतलब हिंदू नव वर्ष संवत्सर 2082 । हिंदू नव वर्ष की शुरुआत से ही संगीतमय सजता प्रकृति का आकर , कोयल गाती मल्हार की गीत , गुड़ी के त्यौहार से खिलता नव वर्ष ।
चैत्र नवरात्रि शुक्ल पक्ष की प्रतिप्रदा तिथि से प्रारंभ होकर नौ दिवसीय चलने वाले पर्व में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजन अर्चना अनुष्ठान हवन जागरण भजन कीर्तन का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जाता है । भक्त नौ दिनों तक व्रत रखकर मां दुर्गा से सुख संबद्धि और मंगल कार्य हेतु आशीर्वाद की कामना करते है । जो आज से मां नर्मदा उद्गम स्थली मंदिर प्रांगण में बने ज्योतिघर में ज्योति और कलश की स्थापना  पूजन उपरांत किया गया ।

नव वर्ष पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा ।

हर साल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हिंदू नव वर्ष प्रारंभ होता है और इसी दिन चैत्र नवरात्रि भी प्रारंभ होती है । इसी प्रसन्नता और उमंग के कारण हिन्दू जनता भव्य रथ सजाकर उसपे   भगवान राम , माता सीता , भाई लखन और  भक्त हनुमान को विराजमान कर इंदिरा पार्क से सायं 5 बजे यात्रा प्रारंभ की गई जो नगर के मुख्य सड़क से होते हुए पंडित दीनदयाल चौक जाकर वापस उसी मार्ग से होते हुए शोभायात्रा रामघाट पहुंची । इस यात्रा में संत हिमाद्रि मुनि जी महाराज , संत जगदीशानंद जी महाराज ,  संत हरस्वरूप जी कल्याण सेवा आश्रम , संत मंडल के अध्यक्ष श्री महंत रामभूषण दास जी महाराज शांति कुटी आश्रम और पंडित योगेश दुबे मृत्युंजय आश्रम अमरकंटक की गरिमामयी उपस्थिति रही । यात्रा नर्मदा तट रामघाट पहुंच महाआरती हुई जिसमें प्रमुखरूप से श्रीमहंत रामभूषण दास जी , पंडित योगेश दुबे , ओमप्रकाश अग्रवाल , रंजीत सिंह , दिनेश साहू , राधेश्याम उपाध्याय , मार्कण्डेय शर्मा , रोशन पनारिया , प्रकाश द्विवेदी , दिनेश द्विवेदी , शिव खैरवार , मुनीश पांडेय , पवन तिवारी , सूरज साहू , मीना सोनवानी , बविता सिंह , अंजना कटारे , प्रभा पनारिया , पत्रकार आदि सैकड़ों जनमानस की उपस्थिति में मां नर्मदा जी की महाआरती की गई । नर्मदा मंदिर पुजारी पंडित उमेश द्विवेदी , पंडित आकाश द्विवेदी  के मंत्रोच्चार , पूजन आदि विधि पूर्वक कराया गया ।
संत स्वामी रामभूषण दास जी ने अपनी  ओजस्वी वाणियों से जय घोष कराते हुए उन्होंने हिंदू नव वर्ष और नवरात्रि के पावन अवसर पर सभी ग्रामवासी , प्रदेशवासी  और देशवासियों को ढेरों बधाईयां प्रेषित कर उपस्थित जनों को मां नर्मदा जी का पूर्ण आशीर्वाद हो । उसके बाद गोलू द्विवेदी ने सभी उपस्थित जन मानस को आभार व्यक्त करते हुए सफल कार्यक्रम की बधाईयां प्रेषित की । उन्हें भी बधाईयां दी जो दिल्ली से पधारे इस्कॉन टीम के लोगों ने यात्रा में शामिल होकर हिन्दू नव वर्ष पर खूब नाचे गाए । उन्होंने भी रामघाट पर घंटों हरे कृष्णा , हरे रामा की संगीतमय ध्वनि पे लोग झूमते नाचते रहे । सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रशासन भी कड़ी नजर बनाए रखा ।

Latest news
*बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम*