
*सचिव द्वारा शौचालय की राशि का कमीशन की मांग की गई*
**बेलगहना ग्लोबल न्यूज़** ग्राम पंचायत बिटकुली का मामला केंद्र सरकार के योजना के अंतर्गत सभी बीपीएल.कार्ड धारियों को शौचालय देने की योजना के तहत (संजय गौतम) रिगरिगा निवासी का भी नाम था जिसमे राशि 12000/- उसके खाते में आया था तथा ग्राम पंचायत बिटकुली के पंचायत सचिव अनूप मजूमदार उर्फ कालू द्वारा हितग्राहि के पास जाकर शौचालय की राशि में से 2000 राशि की मांग गई हितग्राही के द्वारा राशि नहीं दिए जाने पर सचिव द्वारा धमकी दी गयी की अभी बहुत काम पड़ेगा तो तुम्हारा काम में नही करूंगा हमको भी उपर के अधिकारियों को पैसा देना पड़ता है तब जाकर काम होता है । हमारे साइन के बिना कोई काम नही होगा,जब हितग्राहि ने उनसे कहा की आपकी शिकायत करूंगा आप मेरे से पैसे की मांग कर रहे हो तो बोलने लगा की आपको जहा शिकायत करना है कर दो मैं नहीं डरता किसी भी अधिकारी से उक्त आरोप कथन बिटकुली निवासी संजय गौतम ने बताया। सचिव- के इतने हौसेर बुलंद की 12000 में भी पैसे की मांग कर रहा है।