

*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग कोण्डागांव से*
*देव संस्कृति विश्व विद्यालय शान्तिकुन्ज हरिद्वार से पधारे इन्टशिप कार्यक्रम के तहत कोण्डागांव आऐ विद्यार्थियो का टोली स्कूलो मे दे रहे प्रशिक्षण*
*देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार* से ईन्टरशिप कार्यक्रम के तहत कोण्डागांव आये विद्यार्थीयों का एक टोली जिले के विभिन्न ब्लाकों के विद्यालयों में जाकर योग व्यायाम से व्यक्तित्व विकास , भारतीय समाज में नशा एक अभिशाप , जीवन प्रबंधन विषय पर जनजागरण कार्यक्रम चल रहा है । 11/12/2024 को जिला मुख्यालय के केंद्रीय विद्यालय जनपद शाला कोंडागांव, स्वामी आत्मानंद विद्यालय तहसील पारा कोंडागांव, आत्मानंद गांधी वार्ड कोंडागांव, सरस्वती शिशु मंदिर जामकोट पारा कोंडागांव, कन्या हायर सेकंडरी स्कूल कोंडागांव में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुई कार्यक्रम में प्रशिक्षु विद्यार्थियों ने बच्चों को योग से अपने आप को काॅन्सनट्रेट कैसे और क्यों करें ? इससे होने वाले लाभ को सुन बच्चों की उत्सुकता बढ़ी तो उपस्थित शिक्षकों ने प्रत्येक शनिवार को होने वाली गतिविधियों में योग को जोड़ने और सिखाने के लिए गायत्री परिवार से योग शिक्षक की मांग किया जो बच्चों को वैज्ञानिक विधि से योग व्यायाम सिखा सके । इस टोली का मार्ग दर्शन गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी सकरू कोर्राम, उपजोन सह प्रभारी उदय प्रताप सिंह, युवा प्रभाग गणेश मण्डावी ने किया ।
