
*सेंट जेवियर्स हाई स्कूल कोटा मैं गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया*

सेंट जेवियर्स हाई स्कूल कोटा में गणतंत्र बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
**कोटा ग्लोबल न्यूज**आज दिनांक 26/01/2024 को सेंट जेवियर्स हाई स्कूल कोटा के प्रांगण में गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ की उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर्ड एयर फोर्स सार्जेंट श्री महेश सिंह जी एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुनीता गोंण रानीसागर सरपंच उपास्थित रहे । कार्यक्रम का प्रारंभ ध्वजारोहण कर किया गया तत्पश्चात स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिलिपियों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्रों द्वारा परेड की शानदार प्रस्तुति की गई। इसके पश्चात विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य अतिथियो का सम्मान श्रीफल स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रारंभ छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि महेश सिंह जी द्वारा अपने भाषण में अपने अनुभवों को सभी के साथ साझा किया तथा भारतीय होने पर हमें गौरवान्वित क्यों होना चाहिए यह बतलाया। विद्यालय के प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 9वी तक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जिसे देखकर कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राएं पालकगण ,शिक्षकगण मंत्र मुग्ध एवं भाव विभोर हो उठे। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने हेतु छात्रों द्वारा देशभक्ति नारे लगाए गए। सभी अभिभावक गण अपने बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति देखकर भाव वीभोर हो उठे तथा तालिया से उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर गत वर्ष परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की संस्था प्रमुख श्रीमती मधु मालिनी जॉन जी ने अपने धन्यवाद प्रस्ताव में उपस्थित अतिथिगणों, पालकगणों को अपना बहुमूल्य समय प्रदान कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी उत्साहवर्धक उपस्थिति दर्ज कराने हेतु धन्यवाद प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में गणतंत्र दिवस के प्रसाद के रूप में मिष्ठान का वितरण किया गया।

