
*पुलिस प्रशासन के द्वारा ट्रांसपोर्टरों की बैठक *

**भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट***● *जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा लिया गया जिले के समस्त ट्रांसपोर्टर की बैठक*
● *बैठक में ट्रांसपोर्टरों को यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने हेतु दिया गया हिदायत*
● *किसी भी स्थिति में शराब पीने वाले व्यक्ति को वाहन चालक के कार्य में नहीं रखे*
● *वाहनों की पार्किंग एवं सुरक्षा के लिए सुव्यवस्थित यार्ड का निर्माण करें, सभी ट्रांसपोर्टर*
● *रात्रि के समय डिपर लाइट एवं ग्रामीण क्षेत्र में संयमित गति से वाहन चालन हेतु अपने सभी ड्राइवर को करें निर्देशित*
● *बैठक में सभी ट्रांसपोर्टर को अपने वाहनों में रेडियम पट्टिका एवं रात्रि के समय प्रदर्शित होने वाले अन्य संसाधन लगाने हेतु किया गया निर्देशित* भाटापारा 20 नवंबर/बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त ट्रांसपोर्टर का बैठक लिया गया। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त ट्रांसपोर्टर को यातायात के समस्त नियमों का कडाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही उन्होंने *विशेष रूप से कहा कि किसी भी स्थिति में शराब पीकर वाहन चलाने वाले ड्राइवर को काम पर ना रखें, ऐसे ड्राइवर को काम पर रखना सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से कदापि सही नहीं है।* पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समस्त वाहनों में पार्किंग लाइट अवश्य लगावे, साथ ही वाहन चालकों के खाना खाने के दौरान वाहन को सुरक्षित जगह में पार्किंग करके खाना खाने के लिए जाएं। उन्होंने आगे कहा कि अक्सर सडक में वाहन जब खराब होती है, तो ड्राइवर वाहन में और उसके आसपास झाड़, डंगाल डाल दे देते हैं, जो की बिल्कुल गलत है। ,*उन्होंने विशेष रूप से कहा कि समस्त ट्रांसपोर्टर वाहनों की समुचित पार्किंग के लिए सुव्यस्थित यार्ड का निर्माण करें एवं अपने वाहनों को उन्ही यार्ड में ही पार्किंग करें*।
उप पुलिस अधीक्षक यातायात ने बैठक के दौरान *समस्त ट्रांसपोर्टर को अपने वाहनों में रेडियम पट्टी लगाने, ओवरलोड वाहन नहीं चलवाने, निर्धारित पार्किंग स्थल में ही अपने वाहन पार्क करने संबंधी बातों का पालन करने हेतु जोर दिया।* इस दौरान रात्रि के समय डिपर लाइट का प्रयोग करने एवं ग्राम, रहवासी क्षेत्र से गुजरने के दौरान संयमित गति से वाहन चलाने हेतु निर्देशित किया गया।