
*एसडीएम को सौंपा ज्ञापन 15 अगस्त तक मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे उग्र आंदोलन*
प्रदर्शनकारियो ने तीन मांगो के साथ अनुभिवागीय अधिकारी को सौपा ज्ञापन 15 तारिख तक मांग पुरा नहीं होने पर करेगे उग्र आंदोलन
“बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट “
“पखांजुर-ग्लोबल न्यूज़ “
पीछले दिनों माचपल्ली के धर्म परिवर्तन ईसाई युवक के शव को पखांजुर नगर पंचायत अंतर्गत वॉर्ड क्रमांक 1 में दफनाया गया था जिसे लेकर भाजपा पार्टी बजरंगदल हिन्दू संगठन द्वारा लगातार 24 घंटो से पखांजुर थाने के सामने धरना प्रदर्शन किया जा रहा आज सुबह से सभी दुकान प्रतिष्ठान को भी बन्द किया गया था जिसमे व्यापारियों ने भी पूरा समर्थन दिया।सुबह से ही पखांजुर में चक्काजाम किया गया था जिसके चलते आवाजाही भी पूरी तरह से प्रभावित हो रहा था।फिलहाल प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन करना बंद कर दिया रास्ता खाली कर दिया प्रदर्शनकारियो ने तीन मांगो के साथ अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौप कर फिल्हाल हड़ताल को स्थगित कर दिया और कहा वार्ड क्रमांक 01 में ईसाई समाज को नियम विरुद्ध आवंटित कब्रस्थान को तत्काल निरस्त किया जाए नगर पंचायत पखांजुर सीमा के अंदर किसी भी प्रकार की कोई जमीन विवादित कार्य के लिए आवंटित ना हो विवादित स्थल पर जहां शव को दफनाया गया है,शव के ऊपर किसी भी प्रकार का के चबूतरा माला या श्रद्धांजलि के कार्यक्रम ना किया जाए ना ही धर्म विशेष के चिन्ह लगवाए जाय 15 अगस्त तक आलटाइम देते हुए कहा अगर मांग पूरी नहीं होती है,फिर से उग्र आन्दोलन करने पर वाध्य होंगे।

