छत्तीसगढ़भाटापारासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*सिक्ख पंथ के संस्थापक गुरु   गुरुनानक देव जी के 555 वें जन्मोत्सव आयोजन*

***भाटापारा ग्लोबल न्यूज लाइव जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट***भाटापारा 12 नवंबर सिक्ख पंथ के संस्थापक गुरु   गुरुनानक देव जी के 555 वें गुरपुरब (जन्मोत्सव) पर नगरकीर्तन का आयोजन किया गया  दोपहर बाद 3 बजेके लगभग  स्थानीय गुरुद्वारा साहिब से  पंज प्यारों की अगुवाई में पीछे सजे हुए वाहन में श्री गुरुग्रंथ साहिब जी प्रकाशमान थे प्रारम्भ हुआ , जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकाला गया , श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत द्वार बनाकर अभिनदंन किया गया , जगह -जगह संगतों के स्वागत किया गया , झूलेलाल मंदिर के पास सिंधी समाज के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया  ,  समाज के अध्यक्ष स. त्रिलोक सिंघ सलूजा एवं कार्यकारी अध्यक्ष अरुण छाबड़ा बंटी वीरां द्वारा शाल भेंट आभार व्यक्त किया गया , बसस्टैंड चौराहा पर पूर्व पार्षद राजू गुप्ता द्वारा स्वागत किया गया साथ ही साध संगतों के लिए चाय की सेवा की गई , उन्हें भी शाल भेंट कर आभार व्यक्त किया गया
बस स्टैंड चौराहे पर पंजाब से आये हुए गतका दल का शौर्य प्रर्दशन मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा ,
नगरकीर्तन जैसे ही महासतीमंदिर मार्ग पहुँचा स्वागत की लड़ी शुरू हो गई सवर्प्रथम  हरीश सेठी , समाज के संरक्षक स.भागसिंह जी सलूजा , स. गुरदयाल सिंघ , स. गुरबक्श सिंघ , स. गुरभेज सिंघ राजा , स. सत्यजीत सलूजा , स. हरभगवान सिंघ गुम्बर , तंजीव विख्यात अरोरा ,  देवेन्द्र सचदेव , समाज वरिष्ठ  गुलशन सचदेव जी ने सहपरिवार स्वागत किया , समाज अध्यक्ष के निवास पर पुष्प वर्षा कर पंज प्यारों एवं संगता का स्वागत किया गया
महासती मंदिर युवा मंडल द्वारा सभी श्रद्धालुओं के लिए नाश्ते की सेवा की गई ,  समाज के वरिष्ठ सलाहकार स.महेन्दर सिंघ सलूजा जी का शाल भेंट कर सम्मान किया , न्यू छाबड़ा मेडिकल के पास छाबड़ा परिवार द्वारा स्वागत किया गया , जय हिंद हॉटेल के पास पार्षद  प्रमेन्द्र तिवारी नेम द्वारा पंज प्यारों का स्वागत किया गया , शाल भेंट कर उनका भो आभार जताया गया ,अमर इलेक्ट्रॉनिक के पास श्री अनिल छाबड़ा द्वारा स्वागत किया और संगता वास्ते कोल्डड्रिंक का वितरण किया गया , फव्वारा चौक पर राणा परिवार द्वारा संगत के लिये जलपान की व्यवस्था की गई , यहीं पर विधायक  इन्द्र साहू विधायक के साथ साथ  सतीश अग्रवाल , सुशील शर्मा आदि सदस्यों ने सम्मान किया , साथ ही भाजपा की ओर से  राकेश तिवारी , आशीष जायसवाल ,पार्षद गोवर्धन दास द्वारा पंज प्यारों स्वागत किया गया , सम्मान स्वरूप समिति द्वारा उपस्थिति महोदय का शाल भेंट कर आभार व्यक्त किया ।
   नगरकीर्तन वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंच कर सम्पन्न हुआ जहाँ सभी साधसंगत के लिये लंगर की व्यवस्था की गई थी ।
आसपास के  क्षेत्र मारो , नवागढ़ , सरगांव , बलौदा बाजार , बैतलपुर के अलावा सिमगा से शैली भाटिया जी अनेक सामाजिक सदस्यों के साथ नगरकीर्तन में भाग लिया । उन सभी संगतों का शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया सम्पूर्ण नगरकीर्तन व्यवस्था में कार्यकारी अध्यक्ष अरुण छाबड़ा बन्टी वीरां , अमरजीत सलूजा ग्रीन्स , हरप्रीत सलूजा राजू , बेअंत सिंह खालसा  , स. मनजीत सिंह सप्पल , स. बलवंत छाबड़ा , स.बलविंदर छाबड़ा , इंद्रजीत राणा , सहज गुम्बर ,देवेन्द्र सचदेव , कन्हैया सेठी , स.परमजीत छाबड़ा , स. ,प्रभजीत छाबड़ा ,  स.सोनू छाबड़ा , स.हरभगवान  गुम्बर और राजा गुम्बर ने सम्मान के विशेष  सहयोग प्रदान किया , समाज वरिष्ठ स. भाग सिंघ सलूजा , स.भगतसिंह छाबड़ा ,  गुलशन सचदेव ,  हरभगवान छाबड़ा , अमन छाबड़ा , रघबीर मक्कड़ ,  कुलवंत सिंह गुम्बर , संगत के लिए लंगर की व्यवस्था   स. नरिन्दर सिंघ बाली जी ने की ।
समाज अध्यक्ष स.त्रिलोक सिंघ सलूजा ने सभी संगत के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया । साथ ही 15 नवम्बर2024 दिन शुक्रवार को गुरपुरब के विशेष दीवान और लंगर के लिए उपस्थित रहने की अपील की

Latest news
*69वीं शालेय राज्य स्तरीय सेपक टाकरा बालक/बालिका प्रतियोगिता का हुआ समापन* *धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला *