
*केंद्रीय राज्य मंत्री का जन्मदिवस कोटा नगर में बड़े हर्षौल्लास के साथ मनाया गया*


**करगी रोड कोटा ग्लोबल न्यूज़ रिपोर्टर नारायण यादव***कोटा तोखन साहू केंद्रीय राज्य मंत्री आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के जन्मदिवस पर करगी रोड कोटा में जगह-जगह स्वागत किया गया इसी कड़ी में चंडी माता चौक में बिलासपुर सांसद तोखन साहू का केक काटकर आतिशबाजी से भव्य स्वागत किया गया एवं तहसील परिसर कोटा में में विभिन्न कार्यों के लिए 30 लाख का भूमि पूजन एवं सरस्वती शिशु मंदिर में भवन का लोकार्पण राम मंदिर पड़ाव पारा चौक में दुर्गेश साहू के नेतृत्व में बिलासपुर सांसद राज्य मंत्री का
स्वागत किया गया राज्यमंत्री ने सभी नगर वासियों का आभार व्यक्त किया उक्त कार्यक्रम में प्रबल प्रताप जूदेव भाजपा प्रदेश मंत्री अरुण सिंह चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित जायसवाल विकास सिंह ठाकुर प्रदीप अमृता कौशिक नगर पंचायत अध्यक्ष वेंकट लाल अग्रवाल गणेश साहू अमरनाथ साहू बैकुंठ जायसवाल दुर्गेश साहू सुलेख पान्डे अनिरुद्ध गुप्ता विमल गुप्ता कमल आहूजा करण यादव नेम सोनी भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे


