कोंडागांवछत्तीसगढ़संपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*कोण्डागांव पुलिस की कार्यवाही।*

*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग कोण्डागांव से*

• *कोण्डागांव पुलिस की कार्यवाही।*

• *मादक पदार्थ शराब की बिक्री करने वालो को किया गया गिरफ्तार।*

• *02 अलग अलग मामलो में आरोपीगणों से अवैध शराब को किया गया जप्त।*


जिला कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक महोदय वाय. अक्षय कुमार (भा.पु.से.) के द्वारा अवैध मादक पदार्थो के तस्करो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए है। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय रूपेश कुमार डांडे (रा.पु.से.) एवं पुलिस अनुविभागिय अधिकारी रूपेश कुमार (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में कोतवाली पुलिस के द्वारा 02 दिनों में 02 अलग अलग मामलो में आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

*पहली कार्यवाही* दिनांक 12.08.2024 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि यशवंत कुलदीप पिता राजेश कुलदीप अपने मोटरसाइकिल क्रमांक CG 27 P 0718 से अवैध मादक देसी महुआ शराब लेकर बिक्री करने जा रहा है जिसकी सूचना पर थाना स्टाफ के द्वारा अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी कर मुखबीर के बताएं अनुसार गाड़ी को रोककर चेक किया गया जिसमे संदेही यशवंत कुलदीप के कब्जे से अवैध देसी महुआ शराब लगभग 7 लीटर कीमती ₹700 का प्राप्त होने से देशी महुआ शराब और मोटर साईकिल को जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया।

*दूसरी कार्यवाही* दिनांक 13.08.2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम राजागांव का निवासी केवल राम नेता अपने चिकन सेंटर में अवैध रूप से धन लाभ प्राप्त करने हेतु अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री कर रहा है मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस के द्वारा मुखबिर की बताएं स्थान पर जाकर घेराबंदी कर रेड की कार्यवाही की गई। आरोपी केवल राम नेताम पिता स्व रामचंद्र नेताम निवासी बड़े पारा राजागांव थाना कोंडागांव के कब्जे से 10 नग केन बियर, 09 नग madoff का पौआ, 07 नग goa का पौवा, कुल 7880ml जुमला कीमत 5200 रुपए और नगद 800 रुपए कुल 6000 रुपए को जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया।


सम्पूर्ण विवेचना में निरी. सौरभ उपाध्याय, सउनि. प्रभुलाल डहरिया, सउनि. दिनेश पटेल, प्र.आर. 301 महेंद्र ठाकुर, प्र.आर. 90 नरेंद्र देहारी, आर. 596 सुखी राम राजपूत एवं थाना स्टाप का विशेष योगदान रहा।

Latest news