रायपुरसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*रायपुर आलोक पांडे के नेतृत्व में सैकड़ो कांग्रेसी बीजेपी में प्रवेश किये*



*ग्लोबल न्यूज लाइव वेब रायपुर ब्यूरो**प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेसी कर रहे भाजपा में प्रवेश : आलोक पांडेय।
*भूपेश बघेल ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व नेताओं श्रमिकों के साथ धोखा एवं अत्याचार किया *

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 400 से ज्यादा सीट जीताकर पुनः प्रधानमंत्री बनाएं और देश हित धर्म के हित में, हिंदू राष्ट्र के बनाने की ओर अग्रसर हो -रायपुर। आलोक पांडेय नेतृत्व में लगातार बड़ी संख्या में कांग्रेस छोड़कर भाजपा प्रवेश करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता पिछले पाँच साल भूपेश बघेल की सरकार में प्रताड़ित, अपमानित होते रहे। जिसका नतीजा कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता भाजपा प्रवेश कर रहे है। वे लोग राष्ट हित, देश के विकास मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन एवं कम समय मे ही छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार के द्वारा किसानों, महिलाओं एवं आम जनता के हितों में लिए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा प्रवेश किए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी जिम्मेदारी पूरी की भगवान राम लला का मंदिर की स्थापना कर के अब हम सब की बारी है देश की जनता की बारी है कि हम प्रधानमंत्री मोदी को 400 से ज्यादा सीट जीता कर प्रधानमंत्री को वापस बनाएं और देश हित में धर्म के हित में हिंदू राष्ट्र के बनाने की ओर अग्रसर हो।

ज्ञात हो कि आलोक पांडेय विगत 7 वर्षों से असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के अध्यक्ष थे जिनकी नियुक्ति के समय यह संगठन बनाया गया था प्रथम अध्यक्ष थे इस के अलावा भी आलोक पांडे द्वारा छत्तीसगढ़ असंगठित एवं भवन निर्माण कर्मकांर संघ के प्रदेश अध्यक्ष हैं छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के उपरांत रेडी पटरी पर काम करने वाले जो छोटे व्यापारी थे उनके साथ भी भूपेश सरकार ने छल किया है वेंडिंग जोन पूरी तरीके से बनाई नहीं गए हैं सरकार में स्मार्ट सिटी के पैसे में भारी भ्रष्टाचार किया गया है मजदूरों का पैसा भी कई प्रकार के फर्जी स्कीम बात कर लूट गया है इसका बड़ा खुलासा भी किया जाएगा।
कांग्रेस पांच साल सिर्फ कमीशनखोरी में व्यस्त रहकर जनता को लूटने का काम करते रहे। विकास से उन्हें कोई लेना देना नही है। धरातल में कोई काम नही हुआ। सिर्फ झूठी घोषणा कर जनता को ठगने का काम करते रहे।
कांग्रेस के शेष नेताओं ने जो कार्यकर्ताओं के साथ मजदूरों के साथ किसानों के साथ आम आदमी के साथ जो अत्याचार किया है उसका परिणाम छत्तीसगढ़ की जनता छत्तीसगढ़ के मजदूर छत्तीसगढ़ के किसान 11 की 11 सीट भारतीय जनता पार्टी के झोली में डालकर कांग्रेस को सबक सिखाएंगे एक भी सीट जीतने में सक्षम नहीं है सीटों पर तो जमानत बचाने की भी उम्मीद नहीं है। जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे तो वहां के कांग्रेस कार्यकर्ता मंच पर उनके सामने ही भलाबुरा कहकर आरोप लगा रहे है। भूपेश बघेल को गांव गांव कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। आम जनता ने पिछले पांच साल भ्रष्टाचार में लिप्त कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार का कुशासन देखा है। इसीलिए जनता ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को नकारते हुए भाजपा की सरकार बनाई। अब लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय है। आलोक पांडे भाजपा नेता रायपुर ।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*