बिलासपुर

*डॉक्टर लाल पैथोलेबइंचार्ज अनमोल दुबे जी का जन्म दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया**

**बिलासपुर ग्लोबल न्यूज**डॉक्टर लाल पेथौलब मध्य नगरी चौक स्थित , डायरेक्टर डॉक्टर लव श्रीवास्तव , के सीनियर पैथोलेबइंचार्ज अनमोल दुबे जी का जन्म दिवस बड़े यादगार ढंग से डॉक्टर श्रीवास्तव के द्वारा समस्त स्टाप के साथ मिलकर केक कटवा गया ।। जन्मदिवस के अवसर पर डॉ के.के श्रीवास्तव सर, अशोक साहू, भरत सिंह ठाकुर मीडिया प्रभारी, हीरावु साहू ,कामेश यदू, दुर्गा प्रकाश सोनी कोमल पांडे, गोपाल जयसवाल ,चंदू जी अरुण साहू ,मैडम स्टॉप मालती साहू मैडम, अंकिता आजाद, तरवीन मैडम ,भूपेश्वरी साहू ,श्वेता मैडम सुकृतासाहू ,संगीता जोशी मैडम , समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही ।

Latest news
*भक्ति में शक्ति शिष्य के समर्पण में झुके गुरु भगवन कल्याण जी* *सेंट्रल बैंक लालपुर के मैनेजर और कैशियर पर लगे आरोप * *पोलियो की दवा पिलाई गई  बच्चों में जागरूकता अभियान जारी* *पोलियो की दवा पिलाई गई  बच्चों में जागरूकता अभियान जारी* *पोलियो की दवा पिलाई गई  बच्चों में जागरूकता अभियान जारी* *पोलियो की दवा पिलाई गई  बच्चों में जागरूकता अभियान जारी* *पोलियो की दवा पिलाई गई — बच्चों में जागरूकता अभियान जारी* *पोलियो की दवा पिलाई गई — बच्चों में जागरूकता अभियान जारी* *69वीं शालेय राज्य स्तरीय सेपक टाकरा बालक/बालिका प्रतियोगिता का हुआ समापन* *धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए*